WTC Final: न्यूजीलैंड टीम लिस्ट में पांच खिलाड़ी बाहर, पटेल पर भरोसा जताया

WTC Final के लिए ब्लैककैप्स ने 15 सदस्यीय टीम की पुष्टि कर दी है। मैच 18-22 जून तक साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में खेला जाएगा।
सांकेतिक तस्वीर। (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर। (फाइल)Social Media

हाइलाइट्स –

  • WTC Final के लिए NZ टीम तय

  • पांच खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

  • बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर खेलेंगे पटेल

राज एक्सप्रेस। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) की पंद्रह सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत (Bharat/India) से फाइनल में होने वाली टक्कर के लिए कीवीज ने एक दांव खेला है।

WTC Final: India vs New Zealand

WTC के फाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें सिरमौर बनने के लिए भिड़ेंगी। इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच सीरीज जीत के साथ न्यूजीलैंड के हौसले पहले से ही बुलंद हैं। टीम न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के मौसम के साथ ही मैदान और पिच के रुख का भी अनुभव हो चुका है। न्यूजीलैंड ने अपनी पंद्रह सदस्ययीय टीम में विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल किया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम में एजाज पटेल को बतौर विशेषज्ञ स्पिनर शामिल किया गया है।

आपको बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा। गौरतलब है कि; इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल रहे डग ब्रेसवेल, जैकब डफ, डैरेल मिशेल, रिचन रविंद्र और मिशेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

WTC Final के लिए ब्लैककैप्स ने 15 सदस्यीय टीम की पुष्टि कर दी है। मैच 18-22 जून तक साउथेम्प्टन (Southampton) के एजेस बाउल ( Ageas Bowl) में खेला जाएगा।

एजाज पटेल (Ajaz Patel) को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में चुना गया है। टीम में कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ऑलराउंडर और विल यंग (Will Young) विशेषज्ञ बल्लेबाजी कवर के तौर पर शामिल किए गए हैं। बैक-अप विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) रहेंगे।

ये खिलाड़ी बाहर

WTC Final में डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell), जैकब डफी (Jacob Duffy), डेरिल मिशेल (, Daryl Mitchell), रचिन रवींद्र (Rachin Ravindr) और मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) नहीं खेल पाएंगे। ये वह पांच खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल 20 खिलाड़ियों की मूल टीम से बाहर हो जाएंगे।

ब्लैककैप्स टेस्ट स्क्वॉड

केन विलियमसन (सी) (Kane Williamson (c))

टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell)

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme)

मैट हेनरी (Matt Henry)

काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)

टॉम लैथम (Tom Latham)

हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls)

एजाज पटेल (Ajaz Patel)

टिम साउथी (Tim Southee)

रॉस टेलर (Ross Taylor)

नील वैगनर (Neil Wagner)

बीजे वाटलिंग (BJ Watling)

विल यंग (Will Young)।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com