फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज्वेरेव
फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज्वेरेवSocial Media

फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज्वेरेव

अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बुधवार को फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पेरिस। अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बुधवार को फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जर्मनी के 22वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने कोर्ट फिलिप चैट्रियर पर एचवेरी को 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना होल्गर रूने या कैस्पर रूड में से किसी एक से होगा। ज्वेरेव ने जीत के बाद कहा, "दिन के दौरान परिस्थितियां मेरे लिये काफी बेहतर होती हैं। गेंद बहुत तेज है और ऊंची उछलती है। मुझे मिट्टी पर खेलना पसंद है और दिन में स्थिति बेहतर होती है। मैं रोलां गैरो के सेमीफाइनल में हूं और मैं इससे खुश हूं।"

ज्वेरेव पिछले साल भी रोलां गैरो के सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन तब वह राफेल नडाल के खिलाफ मुकाबले के दौरान एड़ी में चोट लगने के कारण रिटायर हो गये थे। छह महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद ज़्वेरेव ने जनवरी में दोबारा रैकेट उठाया और धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की। ज्वेरेव ने कहा, "पिछला एक साल मेरे जीवन का सबसे कठिन साल था। मैं टेनिस से बेहद प्यार करता हूं और मुझसे मेरी प्रतिस्पर्धा छीन ली गयी थी। मैं इस मुकाम पर वापस आकर बहुत खुश हूं।"

इसी बीच, बीट्रिज़ हद्दाद मैया क्वार्टरफाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जब्योर को हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली ब्राज़ीलियन महिला बन गयीं। कोर्ट फिलिप चैट्रियर पर खेले गये मुकाबले में हद्दाद मैया ने जब्योर को दो घंटे 29 मिनट में 3-6, 7-6(5), 6-1 से मात दी। सेमीफाइनल में हद्दाद मैया का सामना गुरुवार को पोलैंड की इगा स्वियातेक से होगा, जो एकतरफा क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की कोको गौफ को 6-4, 6-2 से हराकर आ रही हैं। हद्दाद मैया किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी ब्राज़ीलियन महिला भी हैं। ओपन एरा में उनसे पहले सिर्फ मारिया बुएनो (1968) ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में ब्राज़ील का प्रतिनिधित्व किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com