अमेरिका में अब 12 से 15 साल के बच्चों का भी हो सकेगा वैक्सीनेशन

भारत में अब 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन की अनुमति मिल चुकी है। जबकि, अमेरिका में सोमवार को 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की भी अनुमति मिल गई है।
अमेरिका में अब 12 से 15 साल के बच्चों का भी हो सकेगा वैक्सीनेशन
अमेरिका में अब 12 से 15 साल के बच्चों का भी हो सकेगा वैक्सीनेशनSyed Dabeer Hussain - RE

अमेरिका। आज लगभग देशों में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि, इन सभी देशों में कोरोना का वैक्सीनेशन भी जारी है। कोरोना का आतंक झेल रहे देशों में भारत और अमेरिका के हालात काफी खराब हैं। इन देशों में वैक्सीनेशन की बात करें तो, भारत में अब 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन की अनुमति मिल चुकी है। जबकि, अमेरिका में सोमवार को 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की भी अनुमति मिल गई है।

अमेरिका में होगा 12 से 15 साल के लोगों का वैक्सीनेशन :

जी हां, जहां अभी भारत में 18 साल से ऊपर वाले लोगों के वैक्सीनेशन की मारामारी है। वहीं, अमेरिका में अब 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो सकेगा। क्योंकि, अमेरिका की फाइजर-बायोएनटेक द्वारा निर्मित की गई कोरोना वैक्सीन को अनुमति दे दी गई है कि, वह 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों को इसकी डोज दे सकते हैं। बताते चलें, अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा 16 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की अनुमति पहले ही मिल चुकी है।

B-1617 चिंताजनक स्वरूप' की श्रेणी में :

बताते चलें, अमेरिका में यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि, वर्तमान समय में भारत के हालात भी काफी खराब हैं क्योंकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के भारत में पाए गए B-1617 नामक वैरियंट को वैश्विक स्तर पर 'चिंताजनक स्वरूप' की श्रेणी में रखा है और इस खतरनाक वायरस का प्रकोप न केवल भारत में है बल्कि कई देशों में है।

वैक्सीन को जल्द ही यूरोपीय संघ की मंजूरी :

बताते चलें कि, यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी के प्रमुख द्वारा भी बायोटेक/ फाइजर की वैक्सीन को जल्द ही यूरोपीय संघ में 12- से 15 साल के बच्चों के लिए मंजूरी देने की बात कही है। वहां ऐसा अनुमान लगाया गया है कि, जल्द ही इसकी अनुमति दी जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com