इंडोनेशिया : पूर्वी जावा प्रांत में फुटबॉल मैच हारने पर हंगामा
इंडोनेशिया : पूर्वी जावा प्रांत में फुटबॉल मैच हारने पर हंगामाSocial Media

इंडोनेशिया : पूर्वी जावा प्रांत में फुटबॉल मैच हारने पर हंगामा, इस दौरान हुई सैकड़ों मौतें

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच हारने के बाद दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके कारण दर्शक मैदान में ही घुस आए। इस दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हो गई।

इंडोनेशिया, दुनिया। किसी भी खेल में हार जीत लगी रहती है, लेकिन किसी देश की टीम की जीत हार से देशवाशियों को काफी फर्क पड़ता है। वह इसे अपनी जिद्द के तौर पर देखने लगते है। कई बार वह हार महसूस नहीं कर पाते हैं और देश के खिलाड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन या खिलाड़ियों को देखते ही उन पर हमला तक कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच हारने के बाद। बता दें, यह मैच में अरेमा 2-3 से हार गया था जिसके कारण दर्शक मैदान में ही घुस आए। इस दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हो गई।

हादसे में सैकड़ों की गई जान :

दरअसल, इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच खत्म होने के बाद दर्शनों ने हमला बोल दिया। इस मैच में अरेमा 2-3 से हार हुई। जिससे दर्शक काफी निराश हुए। हार से गुस्साए प्रशंसकों ने फुटबॉल मैदान पर हमला कर दिया। इन लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। इसी के चलते यहां भगदड़ मच गई और भगदड़ के चलते 174 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा 180 लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस बारे में जानकारी रविवार को इंडोनेशियाई पुलिस के माध्यम से सामने आई है। यह हादसा मलंग के स्टेडियम का बताया जा रहा है।

पुलिस प्रमुख ने बताया :

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने बताया कि, 'अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुराबाया के बीच मैच समाप्त होने के बाद, हारने वाली टीम के समर्थकों ने ग्राउंड पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में दम घुटने के मामले सामने आए। यह घटना वहां लगे कैमरों में भी कैद हुई। जिसका विडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि, किस प्रकार मलंग के स्टेडियम में लोग यहां वहां दौड़ते नजर आ रहे है और हादसे में मरने वाले लोगों के शवों को ले जाया जा रहा है।

घटना की जांच हुई शुरू :

गौरतलब है कि, इस मैच के बाद हुए हादसे के चलते इंडोनेशियाई शीर्ष लीग BRI लीग 1 ने एक सप्ताह के लिए खेलों पर प्रतिबंध लगा दिए है। जानकारी के लिए बता दें, इस मैच में पर्सेबाया की जीत हुई थी और पर्सेबाया की टीम ने 3-2 से हुई थी। इस मामले में इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने कहा कि, 'घटना की जांच शुरू कर दी गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com