पंजशीर के विद्रोहियों ने तालिबान को दिया करारा झटका- मारे गए 300 तालिबानी
पंजशीर के विद्रोहियों ने तालिबान को दिया करारा झटका- मारे गए 300 तालिबानी Social Media

पंजशीर के विद्रोहियों ने तालिबान को दिया करारा झटका- मारे गए 300 तालिबानी

तालिबान विद्रोहियों के गढ़ पंजशीर को कब्जाने जा रहे, ऐसे में पंजशीर के विद्रोहियों ने जोरदार हमला कर 300 तालिबानीयों को मार गिराया और तालिबान को करारा झटका दिया।

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद अभी तक तालिबानी हुकूमत देखी जा रही थी, लेकिन तालिबान को पहली बार चुनौती मिली। दरअसल, तालिबनियों ने भले ही काबुल पर कब्जा जमा लिया, अभी अफगानिस्तान का एक इलाका ऐसा भी है, जिसे तालिबानी ने कब्जा नहीं किया है, लेकिन अब इस इलाके को भी कब्जे में लेने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच पंजशीर को कब्जाने जा रहे तालिबान को करारा झटका दिया गया।

पंजशीर के विद्रोहियों का तालिबान पर हमला :

बताया जा रहा कि, तालिबान के लड़ाके विद्रोहियों के गढ़ पंजशीर घाटी की ओर बढ़ रहे हैं, इस दौरान पंजशीर के विद्रोहियों ने घात लगाकर तालिबान पर जोरदार हमला किया और इस हमले में 300 तालिबानी मारे गए है एवं कई तालिबानियों को बंदी भी बना लिया है। उत्तरी अफगान प्रांत बगलान के स्थानीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि, स्थानीय विद्रोही बलों ने तीन जिलों को तालिबान के नियंत्रण से वापस ले लिया है। सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी अनुसार, बगलान में घुसने के बाद तालिबान ने घर-घर जाकर तलाशी ली, जिसका लोगों ने जवाबी हमला किया। हालांकि, तालिबान ने आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तालिबानी हुकूमत के बीच आतंकी संगठन तालिबान ने कारी फसीहुद दीन हाफिजुल्लाह के नेतृत्व में पंजशीर पर हमला करने के लिए सैकड़ों लड़ाकों को भेजे थे, लेकिन बगलान प्रांत की अंदराब घाटी में घात लगाकर बैठे पंजशीर के विद्रोहियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने से तालिबान का सप्लाई रूट भी ब्लॉक हो गया है।

ऊपर वाले और मुजाहिदीन के समर्थन से, तीन जिलों को मुक्त किया गया है। हम अब खिनजान जिले की ओर बढ़ रहे हैं। जल्द ही बगलान प्रांत को साफ कर देंगे।

बानू के पूर्व पुलिस प्रमुख असदुल्ला

अल्लाह की मदद से, हमने तालिबान को बड़े पैमाने पर हताहत किया है। वर्तमान में बानू जिला सार्वजनिक विद्रोही ताकतों के नियंत्रण में है।

बगलान में राजमार्ग के प्रभारी पूर्व पुलिस कमांडर गनी अंदाराबी

तो वहीं, खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहk राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह ने भी ट्वीट किया और कहा- अंदराब घाटी के एम्बुश जोन में फंसने और बड़ी मुश्किल से एक पीस में बाहर निकलने के एक दिन बाद तालिबान ने पंजशीर के एंट्रेंस पर फोर्स लगा दी है। हालांकि इस बीच सलांग हाइवे को विद्रोही ताकतों ने बंद कर दिया है। ये वे रास्ते हैं जिनसे उन्हें बचना चाहिए, फिर मिलते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com