संयुक्त राष्ट्र को अफ्रीकी समूह ने जॉर्ज की मौत मामले पर भेजा पत्र

संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत अफ्रीकी मूल के विशेषज्ञों के समूह के लोगों ने जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के संबंध में संयुक्त राष्ट्र को आरोप पत्र भेजा है।
संयुक्त राष्ट्र को अफ्रीकी समूह ने जॉर्ज मौत मामले पर भेजा पत्र
संयुक्त राष्ट्र को अफ्रीकी समूह ने जॉर्ज मौत मामले पर भेजा पत्रSocial Media

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका में अश्वेत अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लाइड की मौत मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है। अब संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत अफ्रीकी मूल के विशेषज्ञों के समूह के लोगों ने जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के संबंध में संयुक्त राष्ट्र को आरोप पत्र भेजा है।

इस मामले को लेकर समूह की सचिव क्रिस्टीना सॉन्डर्स ने यह जानकारी दी है। सुश्री सॉन्डर्स ने सोमवार को कहा, ''अफ्रीकी मूल के लोगों के संयुक्त राष्ट्र कार्यरत समूह ने जॉर्ज फ्लॉयड के मामले में अपनी संचार प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की है और संयुक्त सरकार को एक संयुक्त आरोप पत्र भेजा है।"

पत्र में क्‍या कहा गया ?

संयुक्त राष्ट्र को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है, ''अमेरिका में अफ्रीकी मूल के लोगों के साथ जानलेवा पुलिस हिंसा का लंबा इतिहास और अभ्यास है।" इसके अलावा ये भी कहा गया है कि, ''कई मामलों में राज्य और स्थानीय सरकारों की विफलता के कारण जवाबदेह पुलिस अधिकारी मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हैं।"

क्‍या है मामला ?

उल्लेखनीय है कि, 25 मई को मिनीपॉलिस शहर में एक अश्वेत व्‍यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की एक पुलिस अधिकारी ने गर्दन को कम से कम आठ मिनट तक दबा कर या रखा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। और फिर इसी के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा कई देशों में भी विरोध प्रदर्शन हुए थे। यहां तक की प्रदर्शनों के कारण अमेरिका के कई शहरों में कर्फ्यू तक लागू करना पड़ा और व्हाईट हाउस के समक्ष प्रदर्शन के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति भवन के बंकर में शरण लेनी पड़ी थी।

श्री फ्लॉयड के परिवार और उनके वकील बेंजामिन क्रम्प ने तीन जून को संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह को एक पत्र भेजकर अमेरिकी सरकार से इस मामले में पूर्ण न्याय की मांग करने और हत्या से जुड़े सभी अधिकारियों पर आरोप लगाने का अनुरोध किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com