जन्म के दो दिनों में करोड़पति बन गई यह बच्ची, जानिए कैसे?
राज एक्सप्रेस। कभी-कभी हमारे सामने कुछ ऐसे किस्से आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद किस्मत पर भरोसा और भी गहरा हो जाता है। जैसे आज हम जिस छोटी सी बच्ची के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह पैदा होने के महज दो दिन बाद ही करोड़पति बन गई। दरअसल यह किस्सा है अमेरिका की रहने वाली एक महिला का, जिन्होंने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया। जन्म के बाद ही उस बच्ची के नाना अपनी पोती से मिले और उसे ऐसे उपहार दिए कि देखने वालों की भी आंखे खुली रह गईं। चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा किस्सा क्या है?
क्या है किस्सा?
यह मामला अमेरिका के रहने वाले बैरी ड्रिविट-बार्लो से जुड़ा हुआ है, जिनकी बेटी सैफ्रन ने कुछ दिनों पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया। बैरी ड्रिविट जब अपनी पोती से मिले तो उन्होंने ना केवल अपनी ख़ुशी जाहिर की बल्कि उसके लिए उपहारों का ढेर लगा दिया। बैरी ड्रिविट ने अपनी पोती के फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा है, 'मेरी 23 साल की बेटी सैफ्रन ड्रिविट ने एक बच्ची को जन्म दिया। हम बेहद खुश हैं, और हमने अपनी पोती को नेग दिया है।'
क्या दिया नेग में?
बता दें कि बैरी ड्रिविट ने अपनी पोती को एक अलीशान हवेली जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है उपहार में दी है। इसके अलावा उन्होंने करीब 52 करोड़ का एक ट्रस्ट फंड भी अपनी पोती के नाम किया है। बैरी अपनी इस हवेली को अपनी पोती के हिसाब से ही डिजाईन करवाने वाले हैं। इस हवेली को उन्होंने बीते हफ्ते में ही ख़रीदा था। बता दें कि बैरी ड्रिविट-बार्लो अमेरिका के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनकी कुल संपत्ति 1600 करोड़ रुपए आंकी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।