चीन की कोरोना वायरस की झूठी कहानी से नाराज़ ब्रिटेन ने पूछे ये सवाल

अभी तक ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103,093 हो चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 13,729 पहुंच चुकी है जिसके बाद अब चीन से ब्रिटेन ने कुछ कड़े सवाल पूछे है
चीन की कोरोना वायरस की झूठी कहानी
चीन की कोरोना वायरस की झूठी कहानीSocial Media

राजएक्सप्रेस। ये बात तो शुरू से ही कही जा रही है कि कोरोना वायरस की चमगादड़ वाली जो कहानी चीन ने सभी के सामने कही है। वह संदेह पैदा करती है क्योंकि अगर ऐसा था तो इसे आसानी पता लगा कर शायद वहीं रोका जा सकता था और विशेषज्ञों द्वारा भी अभी तक यह तय कर पाना बहुत मुश्किल है कि क्या कोरोना वायरस के फैलने की असल वजह चमगादड़ ही है या सभी देशों को चीन द्वारा बस एक कहानी सुनाई जा रही है।

🦠Live : Covid-19 से मरने वालों की संख्या 1 लाख 37 हजार पर पहुंची

एक सवाल यह भी उठ रहा है कि चीन ने पहले भी सॉर्स जैसी कई बिमारी से जूझ कर उन्हें सीमित दायरे में ही समेटने में कामयाब हो चुका था। फिर CONID-19 ने इतना प्रकोप कैसे मचा दिया और जो कोरोना वायरस चीन में शुरू हुआ। वहीं इसके ज्यादा घातक परिणाम नहीं देखे गए बाकी सभी जगह कोरोना वायरस ने कहर मचा दिया।

पाकिस्तान में 1 लाख 75 हजार लोग बने देश के लिए खतरा

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए और चीन के अभी तक कुछ ना कहने पर सभी देशों का गुस्सा अब चीन पर निकलने लगा है। इसी वजह से अब ब्रिटेन को भी चीन की चुप्पी सहन नहीं हुई और बिट्रेन ने अब चीन को धमकी दे डाली है। ब्रिटिश विदेश सचिव डॉमिनिक रैब (Dominic Raab) ने चीन से कहा है कि उन्हें कुछ सवालों के जवाब देने ही होंगे चीन को अब सच-सच यह बताना ही होगा कि कोरोना वायरस की शुरुवात कब-कहां और कैसे हुई।

उन्होंने कहा है कि चीन को ये साफ़ करना ही होगा कि इसकी उत्पत्ति कैसे हुई और इसकी समीक्षा विज्ञान पर आधारित "संतुलित तरीके" से ही होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब चीन के साथ उनके व्यापारिक सम्बन्ध पहले जैसे नहीं रहेंगे।

बुजुर्गो की सबसे अधिक आबादी वाला देश कैसे बचा कोरोना वायरस से

ब्रिटेन का यह गुस्सा लाज़मी भी है। क्यूँकि चीन ऐसे संकट काल में भी अपनी हरकत से बाज नहीं आरहा है। कोरोना वायरस के लिए आवश्यक उपकरण जैसे वेंटीलेटर और कोरोना जांच मशीन में चीन धांधली करता आया है। स्पेन में तो आधे से ज्यादा किट ख़राब बताई जा रही हैं पाकिस्तान को नकली मास्क दिए गए और ऐसा ही कुछ भारत में हुआ है चाइना ने भारत को जो कोरोना वायरस से बचने के लिए उपकरण दिए है वो नकली बातये जा रहे है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com