जयशंकर के बाद अब IMF ने की Pakistan की बेइज्जती
जयशंकर के बाद अब IMF ने की Pakistan की बेइज्जतीSyed Dabeer Hussain - RE

जयशंकर के बाद अब IMF ने की Pakistan की बेइज्जती, बताया ‘ झूठा’

बेल आउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के दरवाजे पर खड़े पाकिस्तान को आईएमएफ के हाथों भी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। आखिर क्या है यह पूरा मामला?

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट और आतंकवाद के मुद्दे पर घिरे पाकिस्तान को लगातार बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री कहा था। वहीं अब बेल आउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) यानी आईएमएफ (IMF) के दरवाजे पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) को आईएमएफ के हाथों भी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।

पाकिस्तान ने किया शर्ते पूरी करने का दावा

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और वित्त मंत्री इशाक दार (Ishaq Dar) ने यह दावा किया था कि, ‘पाकिस्तान ने आईएमएफ द्वारा दी गई सभी शर्तों को पूरा कर लिया है। ऐसे में पाकिस्तान के पास समझौते से पीछे हटने का कोई कारण नहीं है।’ साथ ही अपने बयानों में पाकिस्तान के हुक्मरानों ने जल्द ही आईएमएफ से बेल आउट पैकेज मिलने की उम्मीद जताई थी।

आईएमएफ ने पाकिस्तान को कहा ‘झूठा’

वहीं इस पूरे मामले में आईएमएफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और वित्त मंत्री इशाक दार के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया। आईएमएफ के अनुसार पाकिस्तान ने अभी तक बेल आउट पैकेज के लिए दी गई सभी शर्तों को पूरा नहीं किया है। आईएमएफ के इस बयान से पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

साल 2019 में हुआ था समझौता

दरअसल साल 2019 में पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच 6 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को लेकर समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत पाकिस्तान को नवंबर 2022 तक 1.1 अरब डॉलर की पहली किश्त मिलनी थी, लेकिन आईएमएफ द्वारा दी गई शर्ते पूरी ना करने के चलते अब तक यह पैसा पाकिस्तान को नहीं मिल पाया है।

मुश्किलों में पाकिस्तान

आईएमएफ द्वारा 1.1 अरब डॉलर की पहली किश्त जारी नहीं होने से पाकिस्तान लगातार मुश्किलों से घिरता हुआ नजर आ रहा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। साथ ही उसे जून तक 4 बिलियन डॉलर का लोन भी चुकाना है। ऐसे में अगर पाकिस्तान को जल्द ही यह पैसा और अन्य देशों से मदद नहीं मिली तो उसके पास जरूरी सामान खरीदने के पैसे भी नहीं बचेंगे। इस स्थिति में पहले से महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में बेतहाशा महंगाई बढ़ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com