Al - Asad Airbase Attack
Al - Asad Airbase AttackRaj Express

Al - Asad Airbase : ईरान समर्थित आतंकवादियों ने इराक में अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर किया हमला

Al - Asad Airbase Attack : इस हमले में एयर बेस को नुक्सान पहुंचा है वहीं कुछ अमेरिका सेना के जवान घायल हुए हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • हमले के बास क्षेत्र में तनाव की स्थिति।

  • नुकसान का किया जा रहा मूल्यांकन।

  • इराकी सेवा दल सदस्य हमले में घायल।

इराक। ईरान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा इराक में अमेरिका के एयरबेस को निशाना बनाया गया। अमीरीकी सेंट्रल कमांड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को आतंकवादियों द्वारा इराक में अल-असद एयरबेस पर मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। इसके बाद पहले ही से तनाव के इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने की संभावना है। इस हमले में एयर बेस को नुक्सान पहुंचा है वहीं कुछ अमेरिका सेना के जवान घायल हुए हैं।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने हमले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि, 20 जनवरी को लगभग शाम 6:30 बजे, पश्चिमी इराक में अल-असद एयरबेस को निशाना बनाते हुए ईरानी समर्थित आतंकवादियों द्वारा कई बैलिस्टिक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च किए गए। अधिकांश मिसाइलों को बेस की वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया जबकि अन्य ने बेस पर प्रभाव डाला। नुकसान का आकलन जारी है। कई अमेरिकी कर्मियों का दर्दनाक मस्तिष्क की चोटों के लिए मूल्यांकन चल रहा है। कम से कम एक इराकी सेवा सदस्य भी घायल हो गया है।

इसके पहले 20 जनवरी को ही शाम करीब 4 बजे अमेरिकी सेंटकॉम Houthi Terrorist की जहाज-रोधी मिसाइल को नष्ट किया था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड द्वारा बताया गया था कि, सुरक्षा बलों ने हौथी एंटी-शिप मिसाइल के खिलाफ हवाई हमले किए, जिसका लक्ष्य खाड़ी में था। अमेरिकी बलों ने निर्धारित किया कि, मिसाइल क्षेत्र में व्यापारी जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा है, और बाद में आत्मरक्षा में मिसाइल को मारकर नष्ट कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com