पीटीआई को इस्लामाबाद तक मार्च की इजाजत नहीं देगी सरकार : सनाउल्लाह
पीटीआई को इस्लामाबाद तक मार्च की इजाजत नहीं देगी सरकार : सनाउल्लाहSocial Media

पीटीआई को इस्लामाबाद तक मार्च की इजाजत नहीं देगी सरकार : राणा सनाउल्लाह

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मंगलवार को कहा कि देश की कैबिनेट ने फैसला किया है कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बुधवार को इस्लामाबाद तक 'लॉन्ग मार्च' करने की अनुमति नहीं देगी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मंगलवार को कहा कि देश की कैबिनेट ने फैसला किया है कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बुधवार को इस्लामाबाद तक 'लॉन्ग मार्च' करने की अनुमति नहीं देगी। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार श्री सनाउल्लाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ''सरकार पीटीआई को मार्च की आड़ में 'अराजकता और अव्यवस्था' फैलाने की अनुमति नहीं देगी। उन्हें रोका जाएगा ताकि वे अपने भ्रामक एजेंडे का प्रचार न कर सकें।"

उन्होंने कहा, ''ये लोग (पीटीआई) गालियों से गोलियों की ओर बढ़ गए हैं। लाहौर में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।" उन्होंने यह बातें कांस्टेबल कमाल अहमद के संदर्भ में कही, जिन्हें लाहौर के मॉडल टाउन में पीटीआई नेता के घर पर सोमवार की रात पुलिस की छापेमारी के दौरान मार गिराया गया था।

गृह मंत्री ने दावा किया कि पीटीआई नेतृत्व खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इकठ्ठा हो गया है और वे प्रांत के संसाधनों तथा कर्मियों का इस्तेमाल 'आओ और महासंघ पर हमला करो' की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ''वे एक ऐसी भीड़ के रूप में आना चाहते हैं, जिसका कोई कानूनी या संवैधानिक वजूद नहीं है। इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।"

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान देश को बांटना चाहते हैं। गृह मंत्री ने कहा, ''श्री इमरान खान के बहकावे में न आएं। उन्होंने रैलियों के दौरान अपनी पार्टी के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे दूसरी पार्टियों के लोगों को लुटेरे और देशद्रोही कह कर बुलाएं। इस तरह वह अराजकता और अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं।"

श्री सनाउल्लाह ने चेतावनी दी है कि यदि आवश्यक हुआ, तो कल इस्लामाबाद में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाएगी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि इस्लामाबाद में भी दो महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। एक अधिसूचना के मुताबिक रेड जोन से एक किलोमीटर तक पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है। रेड जोन की सुरक्षा के लिए सेना बुलाने की खबर के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद जिला प्रशासन के अनुरोध पर रेंजरों और सेना को तलब किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com