किम ने कोरोना से निपटने के लिए सेना को दिए एकत्रित होने के आदेश
किम ने कोरोना से निपटने के लिए सेना को दिए एकत्रित होने के आदेशSocial Media

किम ने कोरोना से निपटने के लिए सेना को दिए एकत्रित होने के आदेश

उत्तर कोरिया में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उसके नेता किम जोंग उन ने देश के 'प्रमुख राष्ट्रीय आपातकाल' से निपटने के लिए सेना को तैयार रहने को कहा है।

सोल। उत्तर कोरिया में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उसके नेता किम जोंग उन ने देश के 'प्रमुख राष्ट्रीय आपातकाल' से निपटने के लिए सेना को तैयार रहने को कहा है। समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि देश के सभी शहरों में 12 मई से लॉकडाउन लगा दिए जाने के बावजूद सप्ताहांत में बुखार के 3,92,920 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है।

सीएनएन ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों की एक आपात बैठक में किम ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही दवा की फार्मेसियों के माध्यम से लोगों को समय पर आपूर्ति नहीं की जा रही थी। उन्होंने 'वर्तमान संकट को ठीक से नहीं पहचानने और केवल लोगों की समर्पित रूप से सेवा करने की भावना के बारे में बात करने' के लिए अधिकारियों पर भी हमला बोला।

समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि श्री किम ने राजधानी में दवा की आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए सैनिकों को एकत्रित होने का आदेश दिया है। इस बीच दक्षिण कोरिया ने सोमवार को उत्तर कोरिया को मदद की पेशकश की।

दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यून सुक येओल ने कहा, ''हमें कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे उत्तर कोरियाई लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। यदि उत्तर कोरियाई अधिकारी स्वीकार करते हैं, तो हम कोविड -19 वैक्सीन और अन्य दवाएं, चिकित्सा उपकरण तथा स्वास्थ्य देखभाल कर्मी सहित कोई भी आवश्यक सहायता प्रदान करने से पीछे नहीं हटेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com