मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लीRaj Express

Maldives : मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

राष्ट्रपति ने घोषणा की कि उनका प्रशासन पर्यटन उद्योग को अत्यधिक प्राथमिकता देगा एवं सरकार पर्यटन उद्योग के प्रबंधन और उसे आगे बढ़ाने के लिए नए दृष्टिकोण विकसित करेगी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मोहम्मद मुइज्जू ने शपथ ग्रहण के बाद शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए।

  • राष्ट्रपति ने अपने उद्घाटन भाषण में मालदीव के नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

  • समारोह में उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ ने भी पद की शपथ ली।

माले, मालदीव। मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को राजधानी माले में एक समारोह में मालदीव के 8वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति कार्यालय यह जानकारी दी है। मोहम्मद मुइज्जू ने रिपब्लिक स्क्वायर पर आयोजित पीपुल्स मजलिस की विशेष सभा में राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

मोहम्मद मुइज्जू ने शपथ ग्रहण के बाद शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए। शपथ पत्र पर मुख्य न्यायाधीश अहमद मुथासिम अदनान और संसद के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए।

राष्ट्रपति ने अपने उद्घाटन भाषण में मालदीव के नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने मालदीव की विदेश नीति के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें पड़ोसी और दूर के देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों के संरक्षण पर जोर दिया गया।

राष्ट्रपति ने घोषणा की कि उनका प्रशासन पर्यटन उद्योग को अत्यधिक प्राथमिकता देगा एवं सरकार पर्यटन उद्योग के प्रबंधन और उसे आगे बढ़ाने के लिए नए दृष्टिकोण विकसित करेगी। राष्ट्रपति के भाषण में अर्थव्यवस्था, शिक्षा, युवा विकास, महिलाओं के अधिकार और आवास नीति सहित कई विषय शामिल थे।

समारोह में उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ ने भी पद की शपथ ली। समारोह के बाद कैबिनेट मंत्रियों ने राष्ट्रपति कार्यालय में अपने पद की शपथ ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com