Pakistan Election : सुरक्षा कारणों से मोबाइल फोन सेवा बंद, मतदान जारी, कल तक आएंगे परिणाम

Pakistan Election : देश की कुल आबादी के आधे से अधिक लोग आम चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं।
Pakistan Election
Pakistan ElectionRaj Express

हाइलाइट्स :

  • आम चुनाम में शाम 5 बजे तक जारी रहेगा मतदान।

  • पाकिस्तान चुनाव के दौरान में सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति।

  • नेशनल असेंबली के लिए 5 हजार से अधिक उम्मीदवार।

Pakistan Election : इस्लामाबाद। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में गुरुवार को मतदान किया जा रहा है। आम चुनाव के लिए जारी इस मतदान में सुरक्षा कारणों को देखते हुए मोबाइल फोन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में हैं उनकी पार्टी के समर्थक कोई उपद्रव न करें इसलिए भी यह फैसला लिया गया है।

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए देशभर में गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के प्रवक्ता सैयद नदीम हैदर ने बताया कि, मतदान स्थानीय समय सुबह आठ बजे शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 5:00 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहेगी। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है।

ECP के अनुसार, देश की कुल आबादी के आधे से अधिक लोग आम चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं। ईसीपी ने घोषणा की कि, 5,000 से अधिक उम्मीदवार नेशनल असेंबली की 265 सामान्य सीटों के लिए तथा खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, बलूचिस्तान और सिंध सहित चार प्रांतों में प्रांतीय विधानसभाओं की 590 सामान्य सीटों के लिए 12,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। ईसीपी के अनुसार, नेशनल असेंबली के लिए 266 सीटों के लिए चुनाव होने थे, लेकिन एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com