इमरान की गिरफ्तारी से पाक में भड़की हिंसा
इमरान की गिरफ्तारी से पाक में भड़की हिंसाRaj Express

इमरान की गिरफ्तारी से पाक में भड़की हिंसा, मार्शल लॉ लागू करने की तैयारी, हिंसक झड़पों में 6 से अधिक की मौत

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पूरे देश में उपद्रव शुरू कर दिए हैं। हिंसक प्रदर्शन शुरू होने के बाद पूरे देश में धारा 144 लगा दी गई है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को उस समय पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया, जब वह तोषखाना मामले (Toshakhana case) में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान वहां बड़ी संख्या में पाक रेंजर्स वहां घुस गए। उन्होंने वहां से गुजरने वाले रास्तों पर अपनी गाड़ियां अड़ा दीं, ताकि लोग वहां प्रवेश न कर सकें। इसके बाद उन्होंने अदालत परिसर से जबर्दस्ती इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनकी पिटाई भी की गई। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें इमरान को पाक रेंजर्स कालर पकड़ कर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इसके बाद पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों का मानना है कि यह कार्रवाई सेना के इशारे पर की गई है। यही वजह है लोग सेना से बहुत नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने कई स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है।

पाकिस्तान में धारा 144 लागू, टि्वटर, फेसबुक सब बंद

पाकिस्तान की हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने नाराजगी जताई है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पूरे देश में उपद्रव शुरू कर दिए हैं। हिंसक प्रदर्शन शुरू होने के बाद पूरे देश में धारा 144 लगा दी गई है। ट्विटर, फेसबुक आदि को भी सस्पेंड कर दिया गया है। कई स्थानों पर सेना-पुलिस टीमों और प्रदर्शकारियों के बीच झड़पें होने की खबरें हैं। इस बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि हिंसक झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस घटनाक्रम को देखते हुए भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्रालय इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पाकिस्तान सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

इमरान को राड से पीटा गया, घसीटते ले गए रेंजर्स

इमरान खान के वकील बैरिस्टर गौहर खान ने कहा कि जब रेंजर्स इमरान खान को ले गए तब वह उनके साथ ही थे। वकील ने कहा, वे पीटीआई प्रमुख को बायोमेट्रिक रूम में घुसने से पहले ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेंजर्स ने इमरान को गिरफ्तार करने के लिए कमरे की खिड़कियों को तोड़ दिया और मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। गौहर ने अदालत को बताया, उन्होंने इमरान खान साहब को रॉड से मारा। मैंने यह सब अपनी आंखों से देखा है। उन्होंने इमरान के घायल पैर पर भी हमला किया। उन्होंने न्यायिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया हैं। इमरान खान के वकील बैरिस्टर अली गोहर ने कहा कि रेंजर्स ने गिरफ्तारी के समय इमरान खान को टॉर्चर किया। उन्होंने दावा किया, इमरान खान के सिर में चोट लगी और उनका पैर जख्मी हो गया है।

पाकिस्तान में स्थिति बेकाबू, मार्शल लॉ लागू करने की तैयारी

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुए हालात में सेना और आम लोगों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गई हैं। प्रदर्शनकारी सेना को निशाना बना रहे है। कई सैन्य ठिकानों पर इमरान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस स्थिति से चिंतित वरिष्ठ सैन्य अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों ने पुलिस, सरकारी इमारतों के साथ-साथ सैनिकों पर भी हमलावर हो गए हैं। लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और क्वेटा और देश के अन्य स्थानोें पर स्थित सैन्य ठिकानों और सेना के बड़े अधिकारियों के घरों पर हमले किए गए हैं। रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया गया है। इसके अलावा मियांवाली एयरबेस पर भी एक विमान के ढांचे में आग लगा दी गई। इसके बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने आपात बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान में मार्शल लॉ पर फैसला किया जा सकता है।

भड़के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, कहा यह अराजकता की स्थिति

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर में घुसकर रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में की गई है। इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे और तभी वहां पाक रेंजर्स घुस गए और जबर्दस्ती इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख (आईजी) और गृह सचिव को 15 मिनट के भीतर तलब किया। जज ने अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को भी 15 मिनट में अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया।

पूछा क्या यह न्यायिक स्वतंत्रता पर हमला नहीं?

इस घटनाक्रम से आग-बबूला हुए जज उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर अभी संयम दिखा रहे हैं लेकिन अगर इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को समन करेंगे। उन्होंने पूछा, आप हमें बताएं कि गिरफ्तारी किस मामले में की गई है?चीफ जस्टिस ने इस घटनाक्रम पर कहा यह अराजकता की स्थिति है। कोर्ट परिसर में इमरान खान की गिरफ्तारी पर भडक़ते हुए उन्होंने कहा, क्या यह न्यायिक स्वतंत्रता पर हमला नहीं है? क्या यह गिरफ्तारी अवैध नहीं है? सब कुछ आपके सामने है। वकीलों पर हमला किया गया है। मेरी अदालत पर हमला किया गया ह। मुझ पर हमला किया गया है।

इस मामले में जमानत के लिए कोर्ट गए थे इमरान

दरअसल, इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज हैं। ये पूरा विवाद अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था, जिसका उद्देश्य पंजाब के झेलम जिले की सोहावा तहसील में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था। आरोप है कि दान की गई जमीन के दस्तावेज में हेरफेर किया गया। यूनिवर्सिटी के लिए इमरान और उनकी बीवी ने जमीन को गैर कानूनी तरीके से हड़प लिया और दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। इमरान की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में एक आर्मी कमांडर के घर खान की पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। उनके घर में रखे बेशकीमती सामान तोड़ दिए और कुछ लूटकर ले गए। बाद में उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया। कई दूसरे आर्मी अफसरों के घर भी हमले हुए हैं। इसके बाद ही पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com