इमरान को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे आए दो विपक्षी दल
इमरान को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे आए दो विपक्षी दलSocial Media

Pakistan : इमरान को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे आए दो विपक्षी दल

पाकिस्तान के दो मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, इमरान खान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए हर कानूनी और राजनीतिक विकल्प का उपयोग करने पर सहमति पर पहुंच गए हैं।

लाहौर। पाकिस्तान के दो मुख्य विपक्षी दल - पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, इमरान खान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए हर कानूनी और राजनीतिक विकल्प का उपयोग करने पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। यह फैसला पीएमएल-एन के नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ द्वारा लाहौर के मॉडल टाउन में उनके घर पर आयोजित लंच के दौरान हुआ।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अपने बेटे और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के साथ शाहबाज शरीफ के आवास पर लंच के दौरान बैठक में शामिल हुए। इसके साथ ही पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और हमजा शाहबाज भी बैठक में शामिल हुए थे। वहीं ख्वाजा साद रफीक और मरियम औरंगजेब ने भी इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक के बाद शाहबाज और बिलावल ने मीडिया को संबोधित किया।

शाहबाज ने कहा, "लोग वर्तमान सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं। बैठक में शामिल हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमें पीटीआई सरकार से छुटकारा पाने के लिए हर संवैधानिक, कानूनी और राजनीतिक विकल्प को तलाशना होगा। अगर हमें पाकिस्तान को बचाना है तो हमें इमरान खान से छुटकारा पाना होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "विपक्षी दल जितना साथ आएंगे, उतना ही इस सरकार के लिए खतरनाक होगा।" शाहबाज ने बताया कि पहले पीएमएल-एन की केंद्रीय कार्यकारी समिति में और फिर पीडीएम - (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट, 11 विपक्षी दलों का गठबंधन) के साथ परामर्शी बैठकें होंगी। बैठक के बाद संयुक्त सरकार विरोधी रणनीति तैयार की जाएगी।

शाहबाज कहते हैं, "अगर हम साथ नहीं आए तो आगे चलकर यह देश कभी हमें माफ नहीं करेगा। हमने पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विकल्प के बारे में गहराई से बात की है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com