श्रीलंका संघर्ष : सत्तारूढ़ दल के सांसद की मौत, कई घायल
श्रीलंका संघर्ष : सत्तारूढ़ दल के सांसद की मौत, कई घायलSocial Media

श्रीलंका संघर्ष : सत्तारूढ़ दल के सांसद की मौत, कई घायल

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा दिए जाने के बाद उनके समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हुए हैं।

कोलंबो। श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा दिए जाने के बाद उनके समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हुए हैं। इसके बाद यहां हिंसा और भड़क गई है, जिसे देखते हुए देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है।

कोलंबो में सोमवार को हुई हिंसा में करीब 150 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां के निट्टंबुवा शहर के बाहर सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला की गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने रोकने की कोशिश की और इस दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, सांसद की गाड़ी को कम से कम 5,000 प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया था। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इसके बाद वह एक इमारत में शरण लेने के लिए पहुंचे, जहां वह बाद में मृत पाए गए। अपुष्ट रिपोर्टों में उनके खुदकुशी करने का दावा किया जा रहा है।

इस बीच, निमल लांजा, सनथ निशांत और जॉनसन फर्नांडो सहित एसएलपीपी (श्री लंका पोडुजाना पेरुमना) के कई सांसदों के घरों को आग के हवाले कर दिए जाने की भी खबर है। सत्तारूढ़ पार्टी के कट्टर समर्थक कुरुनेगला मेयर और मोरातुवा मेयर के घरों के सामने भी भीड़ लगी हुई है। पार्टी के घायल सांसदों का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहां भी अराजकता की स्थिति उत्पन्न होने की सूचना मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com