तालिबान ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की निंदा की

तालिबान ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
तालिबान ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की निंदा की
तालिबान ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की निंदा कीSyed Dabeer Hussain - RE

मास्को। तालिबान ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान में अफगानिस्तान की एक लड़की के अपहरण और उसके साथ हिंसा की घटना की हम निंदा करते हैं। हम पाकिस्तान सरकार से अपराधियों को गिरफ्तार करने और उन्हें दंडित करने के अपने प्रयासों को तेज करने का आग्रह करते हैं ताकि इस तरह के कृत्यों के कारण दोनों देशों के बीच नफरत न पैदा हो।"

अफगानिस्तानी मंत्रालय के अनुसार 16 जुलाई को राजदूत की बेटी का इस्लामाबाद में घर जाते समय अपहरण कर लिया गया था और कई घंटों की यातना के बाद रिहा किया गया था। इस घटना के बाद शनिवार को अफगानिस्तान ने काबुल में पाकिस्तानी राजदूत को विरोध दर्ज कराने के लिए तलब किया और पाकिस्तान से जिम्मेदार लोगों को दंडित करने एवं अफगानिस्तानी राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से अपने राजदूत और राजनयिकों को वापस बुलाया :

पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अफगानिस्तान से अपने राजदूत मंसूर अहमद खान और वरिष्ठ राजनयिकों को वापस बुला लिया है। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि काबुल से शीर्ष पाकिस्तानी राजनयिक पीआईए विमान पीके 250 से यहां लौट आये हैं। रिपोर्ट के अनुसार विदेश कार्यालय की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है कि श्री अहमद खान को क्यों वापस बुलाया गया हैं। विदेश कार्यलय ने रविवार को अफगानिस्तान सरकार द्वारा अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के कदम को 'दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक' बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com