अफगानिस्तान में बम विस्फोट-धमाके से 6 नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में सड़क किनारे एक बम विस्फोट की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 8 से अधिक घायल हो गए। बम को रास्ते से गुजरने वाले सैन्य काफिले को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
अफगानिस्तान में बम विस्फोट-धमाके से 6 नागरिकों की मौत
अफगानिस्तान में बम विस्फोट-धमाके से 6 नागरिकों की मौतSocial Media

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में सड़क के किनारे बम विस्फोट की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि, गजनी प्रांत में सड़क किनारे हुए एक आईईडी के धमाके की इस घटना के दौरान छह नागरिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए है।

घटना पर गजनी प्रांत के गवर्नर का कहना :

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह जुमाजादा ने इस घटना की पुष्टि की एवं शनिवार को गजनी गवर्नर द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, गजनी प्रांत के जघातू जिले में दारा-ए-क़यिाक क्षेत्र में स्थानीय समायानुसार करीब चार बजे विस्फोट हुआ। मृतकों और घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, घायलों को गजनी सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

बम विस्फोट में तालिबानी आतंकवादियों का हाथ :

इसके आलावा गवर्नर के प्रवक्ता ने यह भी बताया है कि, शनिवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट के पिछले तालिबानी आतंकवादियों का हाथ है। अभी तक किसी भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सैन्य काफिले को बनाया था निशाना :

इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि, बम को रास्ते से गुजरने वाले सैन्य काफिले को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था, लेकिन एक यात्री गाड़ी इस आईईडी की चपेट में आ गई। धमाके के कारण गाड़ी पूरी तरह बर्बाद हो गई।

नागरिक हताहतों के आंकड़े जारी :

वहीं, अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने नागरिक हताहतों के आंकड़े जारी किए, जिसमें बताया गया है कि, पिछले सप्ताह में तालिबान हिंसा में 23 नागरिक मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com