Rishi Sunak, British PM
Rishi Sunak, British PMRaj Expresss

ऋषि सुनक ने गाजा में फंसे लोगों को मानवीय मदद देने के लिए की 10 मिलियन पाउंड देने की घोषणा

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने हमास के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में फंसे फिलिस्तीनी नागरिकों को मानवीय सहायता देने के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

हाईलाइट्स

  • पीएम सुनक ने अपने संबोधन में दावा किया कि हमास निर्दोष फिलिस्तीनियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा

  • गाजा में अब तक 700 से अधिक बच्चों सहित 4000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि लगभग 10,000 घायल हैं

राज एक्सप्रेस। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच हमास के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में फंसे फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए 10 मिलियन पाउंड की फंडिंग की घोषणा की है। यह सहायता इस साल संकटग्रस्त क्षेत्र को दी जाने वाली सहायता के मौजूदा 27 मिलियन पाउंड धनराशि में 37 प्रतिशत की वृद्धि के रूप में है, जिसमें यूके के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली द्वारा घोषित अतिरिक्त 10 मिलियन पाउंड भी शामिल हैं। क्लेवरली ने इस वर्ष सितंबर में क्षेत्र की यात्रा के दौरान 6 मिलियन फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की सहायता के रूप में यह राशि देने की घोषणा की थी।

सुनक बोले यह गंभीर मानवीय संकट, हमें जवाब देना चाहिए

हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल पर फंडिंग की घोषणा करते हुए, पीएम ऋषि सुनक ने कहा एक गंभीर मानवीय संकट सामने आ रहा है, जिसका हमें जवाब देना चाहिए। हमें फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करना चाहिए - क्योंकि वे भी हमास के पीड़ित हैं। यूके सरकार के बयान के अनुसार, इस फंडिंग के माध्यम से प्रमुख संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों को जमीनी स्तर पर भोजन, पानी और आपातकालीन सेवाओं सहित आवश्यक राहत सामग्री और सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देगी।

ब्रिटेन ने राफा क्रासिंग खोलने के लिए शुरू की बातचीत

ऋषि सुनक और क्लेवरली गाजा पट्टी में राफा क्रॉसिंग को खोलने के लिए इजरायल, मिस्र और अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि गाजा में फंसे लोगों तक तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके। गाजा को वित्तपोषित करने वाली ब्रिटेन की सभी सहायता पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। ब्रिटेन ने हमास को कोई फंडिंग नहीं दी है। ऋषि सुनक ने इज़राइल पर हमास के हमलों को "पोग्रोम" बताया। पोग्रोम का तात्पर्य किसी विशेष जातीय समूह के जाति या धर्म के आधार पर संगठित नरसंहार से है।

सुनक ने इज़राइल पर हमास के हमलों को 'पोग्रोम' बताया

हमें इसे इसके नाम से पुकारना चाहिए कि यह एक नरसंहार था। उन्होंने कहा ब्रिटेन हमास के कार्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करेगा और इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करेगा। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी दावा किया कि हमास निर्दोष फिलिस्तीनियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से इजरायल ने अपनी धरती पर हमास के हमले के बाद जवाबी हवाई हमले शुरू किए हैं, तब से अब तक हजारों निर्दोष फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है।

विपक्षी नेता कीर स्टार्मर ने कहा यह 'गंभीर मानवीय संकट'

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा एक "गंभीर मानवीय संकट" सामने है और इज़राइल की रक्षा अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार की जानी चाहिए। उन्होंने कहा ब्रिटेन इस मामले में पूरी तरह से एकजुट है। इस बीच, इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार तक 4,000 से अधिक हो गई है। इज़राइल पर हमास के हमलों में बच्चों सहित लगभग 1,300 नागरिकों और 291 इज़राइली सैनिकों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही हमास के लड़ाकों ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक भी बना लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com