ताइवान एकीकरण योजना पर तेजी  से काम कर रहा है चीन : एंटनी ब्लिंकन
ताइवान एकीकरण योजना पर तेजी से काम कर रहा है चीन : एंटनी ब्लिंकनSocial Media

ताइवान एकीकरण योजना पर तेजी से काम कर रहा है चीन : एंटनी ब्लिंकन

मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि पहले जितनी उम्मीद की गयी थी, उससे कई गुना अधिक गति से चीन ताइवान के साथ एकीकरण का प्रयास कर रहा है, इस देश ने फैसला कर लिया है कि यथास्थिति उसे स्वीकार्य नहीं है।

स्टैनफोर्ड। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि पहले जितनी उम्मीद की गयी थी, उससे कई गुना अधिक गति से चीन ताइवान के साथ एकीकरण का प्रयास कर रहा है और इस देश ने फैसला कर लिया है कि यथास्थिति उसे स्वीकार्य नहीं है। बीबीसी ने बताया कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सोमवार को पूर्व सचिव कोंडोलीजा राइस के साथ एक कार्यक्रम में श्री ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन शांतिपूर्ण तरीकों से एकीकरण हासिल नहीं कर सका तो आशंका है कि बल प्रयोग करेगा। उन्होंने कहा,“यही वह चीज है जो यथास्थिति को बुरी तरह से बाधित कर रही है और जबरदस्त तनाव पैदा कर रही है। अमेरिका ताइवान के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगा और द्वीप की अपनी रक्षा करने की क्षमता का समर्थन करेगा।”

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में रविवार को अपने उद्घाटन भाषण में जोर देकर कहा, “हमारे देश का पूर्ण पुनर्मिलन होना चाहिए और इसे महसूस किया जाएगा। हम पूरी ईमानदारी और पूरी कोशिश के साथ शांतिपूर्ण एकीकरण के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे, लेकिन हम कभी भी बल प्रयोग को छोड़ने का वादा नहीं कर सकते।” चीन स्वशासित द्वीप को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में देखता है, लेकिन ताइवान खुद को मुख्य भूमि से अलग देखता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान और चीन के मुद्दे पर वाशिंगटन हमेशा कूटनीतिक सख्ती से चलता रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com