नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चीफ जस्टिस DY Chandrachud

अपने कार्यकाल के दौरान नेपाल की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया है सीजेआई DY Chandrachud
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चीफ जस्टिस DY Chandrachud
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चीफ जस्टिस DY ChandrachudRaj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • 3 दिन के नेपाल दौरे पर हैं चीफ जस्टिस।

  • नेपाल के प्रधान न्यायाधीश से करेंगे मुलाकात।

  • बाल अधिकार विषय पर होगी संगोष्ठी।

काठमांडू, नेपाल। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) आज नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इन दिनों वे आधिकारिक दौरे के लिए नेपाल में गए हुए हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ अपनी पत्नि सहित भारी सुरक्षा के बीच मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान नेपाल के प्रशासन द्वारा चीफ जस्टिस का स्वागत भी किया गया। नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में खासा महत्व है। ऐसे में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अपने नेपाल दौरे में इस मंदिर पहुंचे हैं।

पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachud)
पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachud)Raj Express

तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर नेपाल गए चीफ जस्टिस

भारत के चीफ जस्टिस DY Chandrachud तीन दिन के आधिकारिक दौरे के लिए नेपाल गए हैं। शुक्रवार शाम 4 बजे चीफ जस्टिस काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचे। यहां आधिकारिक नियमों से उनका स्वागत किया गया। नेपाल सुप्रीम कोर्ट वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ. आनंद मोहन ने उनका स्वागत किया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के दौरे के विषय में नेपाल सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता ने बताया- “इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के किसी मौजूदा प्रधान न्यायाधीश ने नेपाल की आधिकारिक यात्रा की है।”

सीजेआई चंद्रचूड़ नेपाल के प्रधान न्यायाधीश विश्वंभर प्रसाद श्रेष्ठ के खास निमंत्रण पर नेपाल पहुंचे हैं। तीन दिन के दौरे में वे नेपाल में अपने समकक्ष यानि नेपाल के प्रधान न्यायाधीश से मैत्री वार्ता करेंगे। इसके अलावा चीफ जस्टिस बाल अधिकार विषय पर एक सेमिनार करेंगे। भारत के चीफ जस्टिस अपनी यह यात्रा समाप्त कर रविवार को स्वदेश लौटेंगे। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com