COVID -19 से अमेरिका में पहली मौत, लगा ईरान से यात्रा पर प्रतिबंध

चीन में फैले प्राणघातक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस से अमेरिका के वॉशिंगटन में पहली मौत का मामला सामने आया है।
COVID -19 से अमेरिका में पहली मौत
COVID -19 से अमेरिका में पहली मौतSocial Media

राज एक्सप्रेस। चीन में फैले प्राणघातक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। इस वायरस ने चीन में कई लोगों की जान ले ली है और साथ ही इस वायरस से कई लोग ग्रसित हैं। हाल ही में एक ताजा मामला अमेरिका से आया है। कोरोना वायरस से अमेरिका के वॉशिंगटन में पहली मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद सख्त कदम उठाते हुए ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमेरिका में पहली मौत :

आपको बता दें कि, अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार (29 फरवरी) को बताया कि, पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वॉशिंगटन राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। यह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी आबादी 7 लाख से अधिक है। पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है।

मामले पर डॉनल्ड ट्रम्प का कहना :

वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि, वह कोरोना वायरस के इस नए घटनाक्रम को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि, दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला की मौत हो गई और वह काफी अच्छी महिला थी। वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि, देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार मेक्सिको के साथ लगने वाली सीमा को बंद करने पर विचार कर रही है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि, ट्रम्प ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी।

ईरान में कोरोना वायरस का कहर :

बता दें कि, चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में खुद ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची के बाद अब उप राष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार भी आ गए हैं। यहां कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। यह चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है यानी कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे ज्यादा मौत ईरान में हुई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com