PM Modi and Trudo
PM Modi and Trudo Raj Express

भारत ने 41 राजनयिकों को कनाडा से लौटने का दिया आदेश, टूड्रो से कहा आप भी इतने ही डिप्लोमैट कम कीजिए

कनाडा के साथ चल रहे विवाद के बीच भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस लौटने के निर्देश दिए हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। कनाडा के साथ चल रहे विवाद के बीच भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस लौटने के निर्देश दिए हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि भारत ने कनाडा से कहा है कि वह 10 अक्टूबर तक अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला ले। दोनों देशों के बीच विवाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद गहरा गया है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले हफ्ते एक अपने एक बयान में भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत ने इन दावों को खारिज करते हुए इसे बेतुका और निराधार बताया था है। सूत्रों ने बताया कि भारत ने कनाडा के उन राजनयिकों की राजनयिक छूट को रद्द करने की धमकी दी है, जिन्हें 10 अक्टूबर के बाद देश छोड़ने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय कनाडा के भारत में 62 राजनयिक मौजूद हैं। भारत ने कहा है कि कनाडा भीु तुरंत अपने राजनयिकों की कुल संख्या 41 तक कम करे।

भारत और कनाडा के विदेश मंत्रालयों ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं की है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कनाडा ने पहले अपने यहां भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा और धमकी का माहौल निर्मित किया। अब वह इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कनाडा में सिख अलगाववादी समूहों की मौजूदगी ने नई दिल्ली को बुरी तरह से निराश किया है।

वहीं, कुछ दिनों पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान कहा कि घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। गौरतलब है कि कनाडा ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे का समर्थन करने के लिए कोई सार्वजनिक सबूत उपलब्ध नहीं करवाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com