Iran blast
Iran blast Raj Express

Iran Explosions: ईरान में क़ासिम सुलेमानी बरसी पर विस्फोट, 103 की मौत और कई घायल

Twin Bomb Blasts Iran : क़ासिम सुलेमानी की बरसी के मौके पर लोग इकट्ठा हुए थे और सुलेमानी को श्रद्धांजली दे रहे थे।

हाइलाइट्स:

  • क़ासिम सुलेमानी की चौथी बरसी के कार्यक्रम में विस्फोट।

  • श्रद्धांजली कार्यक्रम के दौरान में एक के बाद एक कुल दो विस्फोट हुए।

  • ईरान के अनुसार ये आतंकवादी हमला हुआ है ।

Qasem Suleimani Bursi blast in Iran : ईरान। रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की चौथी बरसी के कार्यक्रम में कई विस्फोट हुए है, जिसमें 103 की मौत हो गई और कई घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि दो विस्फोट उस व्यक्त जब क़ासिम सुलेमानी की बरसी के मौके पर लोग इकट्ठा हुए थे और सुलेमानी को श्रद्धांजली दे रहे थे।

जानकारी के अनुसार करमन में गोलज़ार शाहदाई क़ासिम सुलेमानी की मज़ार के पास आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम के दौरान में एक के बाद एक विस्फोट हुए है। पहल धमाका होने की आवाज़ सुन कर लोग भागने लगे इसी दौरान दूसरा धमाका हो गया। दूसरे धमाके में मौके पर पहुचें सुरक्षा कर्मियों की भी मौत होने की खबर है। ईरान ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।

ईरान की प्रमुख संवाद समिति ने केरमान प्रांत के डिप्टी गवर्नर रहमान जलाली के हवाले से कहा है कि यह हमला 'आतंकवाद की कार्रवाई है।' मीडिया चैनलों की रिपोर्टों के अनुसार सुलेमानी की आज बरसी थी और इस अवसर पर कब्रगाह के पास लोगों की भीड़ थी। विस्फोटों में103 लोगों के मरने और 141 के घायल होने की रिपोर्ट हैं। हताहतों की संख्या बढऩे की आशंका है। कमांडर सुलैमानी को अमेरिका ने जनवरी 2020 में इराक में ड्रोन के जरिए किए गए मिसाइल प्रहार में मार दिया था। उनके जनाजे में उस समय भारी भीड़ जमा हुई थी और भगदड़ में 53 लोग मारे गए थे और दो सौ से अधिक घायल हो गए थे। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि बुधवार को केरमान में दोनों विस्फोट करीब दस मिनट के अंतराल पर हुए थे। सुरक्षाकर्मियों ने इलाकों को खाली करा लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com