ओसामा ने एके-47 असॉल्ट राइफल चलाना सिखाया : उमर
ओसामा ने एके-47 असॉल्ट राइफल चलाना सिखाया : उमरSocial Media

ओसामा ने एके-47 असॉल्ट राइफल चलाना सिखाया : उमर

दुनिया के खूंखार आतंकवादी के रूप में कुख्यात ओसामा बिन लादेन के दत्तक पुत्र उमर बिन लादेन ने कहा है,उसके पिता ने अफगानिस्तान के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में एके-47 असॉल्ट राइफल चलाना भी सिखाया था।

लंदन। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी के रूप में कुख्यात ओसामा बिन लादेन के दत्तक पुत्र उमर बिन लादेन ने कहा है कि उसके पिता रासायनिक हथियारों का परीक्षण करने के लिए पालतू जानवरों का इस्तेमाल करते थे और उसे (उमर) अफगानिस्तान के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में एके -47 असॉल्ट राइफल चलाना भी सिखाया था।

ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के तोरा बोरा में बचपन गुजारने वाले उमर बिन लादेन ने बताया कि उसने अपने पिता के गुर्गों द्वारा किए गए भयानक रासायनिक प्रयोगों को देखा है और इसका परीक्षण करने के लिए उसके पालतू जानवरों का इस्तेमाल किया जाता था। उसने कहा कि वह इससे खुश नहीं था और वह उस बुरे समय को भूलना चाहता है लेकिन यह बहुत मुश्किल है।

अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमले से पहले जिहादी पिता को छोड़ने वाला 41 वर्षीय उमर खुद को एक पीड़ित मानता है। उसने अप्रैल 2001 में अफगानिस्तान छोड़ दिया था। इसके ठीक पांच महीने बाद अल कायदा ने न्यूयॉर्क स्थित ट्विन टावर्स में यात्री विमानों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था, जिसमें लगभग 3,000 लोग मारे गए थे।

उमर बिन लादेन ने बताया कि 02 मई- 2011 को वह कतर में था, जब उसने यह खबर सुनी कि अमेरिकी नौसेना के जवानों ने पाकिस्तान में उसके पिता की हत्या कर दी है। उसने अपने पिता की मौत पर आंसू नहीं बहाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com