कनाडा में हुई मुस्लिम परिवार की मौत पर पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया

कनाडा में ट्रक से कुचलकर एक मुस्लिम परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले पर पाकिस्तान सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कनाडा में हुई मुस्लिम परिवार की मौत पर पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया
कनाडा में हुई मुस्लिम परिवार की मौत पर पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रियाSocial Media

कनाडा। कनाडा में ट्रक से कुचलकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जो कि, एक मुस्लिम परिवार था। इस खबर के सामने आने के बाद कनाडा पुलिस ने 20 वर्षीय चालक के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए इसे मुस्लिम परिवार को नियोजित तरीके से निशाना बनाया जाना कहा। इस पर पाकिस्तान सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया :

पाकिस्तान सरकार ने कनाडा में पाकिस्तानी परिवार के चार सदस्यों की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक चरमपंथी घटना बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस घटना से पता चलता है कि, पश्चिमी देशों में इस्लामोफ़ोबिया यानी इस्लाम को लेकर भय या नफ़रत का माहौल बढ़ता जा रहा है। इस बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर निंदा की। उन्होंने लिखा कि,

"लंदन, ओंटारियो में एक मुस्लिम पाकिस्तानी मूल के कनाडाई परिवार की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ। आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य से पश्चिमी देशों में बढ़ते इस्लामोफोबिया का पता चलता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इस्लामोफ़ोनिया का समग्र रूप से मुकाबला करने की आवश्यकता है।"

इमरान ख़ान, पाकिस्तान प्रधानमंत्री

क्या था मामला :

दरअसल, रविवार की रात कनाडा के ओंटारियो में एक ट्रक चालक ने एक पाकिस्तानी परिवार को रौंद दिया। इस हादसे में एक 2 महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि घटना में बचे नौ साल के एक लड़के का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की शामिल है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना :

इस मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई परिवार की तीन पीढ़ियों की सिर्फ़ इसलिए निर्मम हत्या कर दी गई कि वो मुसलमान थे। यह एक जघन्य घटना है जिसकी जड़ें इस्लामोफ़ोबिया और नफ़रत से जुड़ी हुई हैं, हम पीड़ित परिवार से पूरी सहानुभूति रखते हैं और यह प्रार्थना करते हैं कि इस परिवार का एकमात्र जीवित सदस्य - नौ साल का एक बच्चा - जल्द ही इस घटना से उबर पाये।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com