पाकिस्‍तान सियासत में भूचाल-पुलिस ने इमरान व सेना के खिलाफ खोला मोर्चा

पाकिस्‍तान में पूर्व PM नवाज शरीफ के दामाद मोहम्‍मद सफदर की ग‍िरफ्तारी के बाद सियासत में बवाल, स‍िंध पुलिस ने एक तरह से खुला व‍िद्रोह कर इमरान खान सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोला।
पाकिस्‍तान सियासत में भूचाल-पुलिस ने इमरान व सेना के खिलाफ खोला मोर्चा
पाकिस्‍तान सियासत में भूचाल-पुलिस ने इमरान व सेना के खिलाफ खोला मोर्चाPriyanka Shau -RE

पाकिस्तान। पाकिस्‍तान का नाम हमेशा ही विवादों को लेकर सामने आता रहता है। अब पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर की गिरफ्तारी से वहां की सियासत में भूचाल मचा हुआ है।

क्‍या है मामला :

दरअसल, बीते सोमवार को कराची में एक संयुक्त रैली के बाद नवाज शरीफ के दामाद सफदर को एक होटल से गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में बेल किए जाने पर रिहाई भी हो गई। परंतु पाकिस्तान में इस मामले पर ऐसा भूचाल आया कि, पुलिस भी इमरान सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। इस पूरे बवाल के चलते पाकिस्‍तानी सेना केंद्र में है और इमरान खान सरकार का बचाव करना उसके लिए बड़ा भारी पड़ रहा है। हालात इतने बिगड़ गए कि, 'सिंध प्रांत की पुलिस ने एक तरह से पाकिस्‍तानी सेना के बढ़ते हस्‍तक्षेप के खिलाफ 'विद्रोह' कर दिया।'

सफदर की गिरफ्तारी मामले में जांच के आदेश :

सफदर की गिरफ्तारी में पाकिस्तान में सेना के हस्तक्षेप के खिलाफ पुलिस खुलकर मैदान में है और आईजी समेत ज्यादातर पुलिस वालों ने मास लीव के लिए अप्लाई किया है। हालांकि, अब मामला शांत कराने की कोशिश सेना की ओर से जारी है और नौबत ये आ गई कि, भारी विरोध को देखते हुए पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख कमर जवाब बाजवा ने सफदर की गिरफ्तारी के मामले में जांच के आदेश दे दिए।

जांच के बाद जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश :

जीओ टीवी के मुताबिक, ''पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को करांची पुलिस के कमांडर को आदेश दिया की मोहम्मद सफदर की गिरफ्तारी क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जाए और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट पेश की जाए।''

बता दें, जांच का यह आदेश तब आया जब पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनरल बाजवा और आईएसआई प्रमुख फैज हमीद को कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी मामले की जांच करने की अपील की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com