इटली के वेटिकन सिटी में PM मोदी की पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात

इटली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वेटिकन सिटी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।
इटली के वेटिकन सिटी में PM मोदी की पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात
इटली के वेटिकन सिटी में PM मोदी की पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकातPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • पोप फ्रांसिस से मिलने वेटिकन सिटी पहुंचे पीएम मोदी

  • वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिले PM मोदी

  • PM मोदी ने पोप फ्रांसिस को दिया भारत आने का न्यौता

  • जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रोमा कन्वेंशन सेंटर पहुंचे PM मोदी

इटली। इटली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है। बीते दिन शुक्रवार को ही उन्‍होंने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की थी और अब आज उन्‍होंने वेटिकन सिटी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।

PM मोदी ने पोप फ्रांसिस को दिया भारत आने का न्यौता :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस से इस मुलाकात के बारे में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि, ''वैटिकन में PM मोदी और पोप फ्रांसिस दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट की ही मीटिंग तय थी, लेकिन दोनों के बीच करीब घंटे भर बातचीत चली। इस दौरान PM मोदी और पोप फ्रांसिस ने गरिबी उन्मूलन और जलवायु परिवर्तन रोकने जैसे उपायों पर चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्यौता दिया है।''

बता दें कि, अगर पोप फ्रांसिस PM नरेंद्र मोदी का भारत आने का न्‍यौता स्वीकार कर लेते हैं, तो यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। हालांकि, इससे पहले पोप जॉन पॉल वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्रित्व काल में भारत आए थे। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''पोप फ्रांसिस के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई, जिसमें उनके साथ विविध विषयों पर चर्चा की और भारत आने का भी न्योता दिया।''

रोमा कन्वेंशन सेंटर पहुंचे PM मोदी :

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रोमा कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, यहां इटली के प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया।

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्तूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर हैं और शुक्रवार को इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित भी किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com