दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे PM नरेंद्र मोदी Raj Express

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्‍य स्‍वागत

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने किया PM मोदी का स्वागत

  • 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है PM मोदी

  • जोहान्सबर्ग में 15वें BRICS शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

BRICS Summit South Africa: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज मंगलवार (22 अगस्त) को शाम के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग पहुंच चुके है। यहां पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका एयरपोर्ट पर भव्‍य स्वागत किया। प्रधानमंत्री आज ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा द्वारा आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।

PM मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ मिलाया :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के लिए एयरपोर्ट पर काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग उपस्थित रहे। तो वहीं, इस मौके पर PM मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। साथ ही लोगों से हाथ भी मिलाया। तो वहीं, भारतीय समुदाय के सदस्य ढोल और अन्य वाद्ययंत्रों के साथ दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल में PM मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर एक महिला ने कहा, "प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होना वास्तव में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत व्यक्ति और मेरे हीरो हैं।"

दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति ने पीएम का स्वागत किया। पीएम को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

बता दें कि, ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका है।ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं। साल 2019 के बाद इस साल 2023 में ब्रिक्स नेताओं का यह पहला आमने-सामने का शिखर सम्मेलन हो रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के बाद PM मोदी 25 अगस्त को ग्रीस का दौरा करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वे प्रधान मंत्री जीआर क्यारीकोस मित्सोटाकिस एवं भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं ‘ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच’ और ‘ब्रिक्स प्लस डायलॉग’ कार्यक्रमों में भी शामिल होऊंगा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए चिंता का सबब बने विभिन्न मुद्दों और विकास के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करने के वास्ते मंच प्रदान करेगा।”

 वह कई अतिथि देशों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। मैं जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर भी उत्सुक हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com