तुर्कमेनिस्तान में राष्‍ट्रपति कोविंद
तुर्कमेनिस्तान में राष्‍ट्रपति कोविंदSocial Media

तुर्कमेनिस्तान में राष्‍ट्रपति कोविंद, योग-पारंपरिक चिकित्सा केंद्र का किया दौरा

तुर्कमेनिस्तान दौरे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज अश्गाबात में पीपुल्स मेमोरियल और बग्यारलिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग और पारंपरिक चिकित्सा केंद्र का दौरा किया।

तुर्कमेनिस्तान। भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तुर्कमेनिस्तान में हैं, आज यहां रविवार को उन्‍होंने अश्गाबात में पीपुल्स मेमोरियल का दौरा किया और अनन्त महिमा के स्मारक पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बग्यारलिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग और पारंपरिक चिकित्सा केंद्र का दौरा किया, साथ ही महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई :

तो वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्दिमुहामेदो की मुलाकात हुई। इस बारें में अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान के MEA ने बताया- दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 100 मिलियन डॉलर से कम है और इसमें बहुत कुछ किया जा सकता है। दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर, अश्गाबात समझौते और ईरान में चाबहार बंदरगाह के महत्व पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति ने प्रस्ताव रका कि दोनों देश कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्रों की पारस्परिक मान्यता दें जिससे दोनों देशों में यात्रा आसान हो।

इंडो-पैसिफिक के साथ भारत का जुड़ाव कई शताब्दियों पुराना :

तो वहीं, अंतर्राष्ट्रीय संबंध संस्थान में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- इंडो-पैसिफिक के साथ भारत का जुड़ाव कई शताब्दियों पुराना है। हम इंडो-पैसिफिक में एक खुली, संतुलन, नियम आधारित और स्थिर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था के लिए खड़े हैं। भारतीय विदेश नीति का प्रमुख स्तंभ नेबरहुड फर्स्ट नीति है। नेबरहुड फर्स्ट की नीति कनेक्टिविटी, व्यापार और निवेश को बढ़ाना है। इंडो-पैसिफिक जिओ पॉलिटिक्स की शब्दावली में हाल में जोड़ा गया है।

यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर भारत की स्थिति स्थिर और सुसंगत रही है। हम बिगड़ती मानवीय स्थिति के बारे में गहराई से चिंतित हैं और हिंसा को तत्काल रोकने और संवाद और कूटनीति के पथ पर लौटने का आह्वान किया है। हमने यूक्रेन को मानवीय सहायता भी प्रदान की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

बता दें कि, इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अश्गाबात में तुर्कमेनिस्तान में अपने समकक्ष सर्दार बर्दीमुहामेदोव से मुलाकात की और द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा के दौरान भारत और तुर्कमेनिस्तान ने आपदा प्रबंधन और वित्तीय खुफिया सहित सहयोग के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com