डोमिनिकन गणराज्य में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, नौ की मौत
डोमिनिकन गणराज्य में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, नौ की मौतSocial Media

डोमिनिकन गणराज्य में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, नौ की मौत

डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में आपात लैंडिंग के दौरान एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई।

सेंटो डोमिंगो। डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो (Santo Domingo) में आपात लैंडिंग (Landing) के दौरान एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई। हेलिडोसा एविएशन समूह की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि सेंटो डोमिंगो (Santo Domingo) के पास पुंटा कॉसेडो में लास अमेरिकास हवाई अड्डे पर एक निजी जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई।

इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में छह विदेशी नागरिक तथा एक डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) का निवासी था। सीएनएन न्यूज चैनल (CNN News Channel) की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में प्यूर्टो रिकान संगीत निर्माता जोस ए हर्नांडेज, उनकी पत्नी और बच्चा भी शामिल है।

वहीं फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, विमान ने ला इसाबेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लोरिडा (Florida) के लिए उड़ान भरी, लेकिन उसे आपातकालीन लैंडिंग (Landing) करनी पड़ी और टेकऑफ़ (Take off) के ठीक 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

कंपनी ने कहा, यह बेहद दुखदायक दुर्घटना है। हम चाहते हैं कि आप बुद्धिमानी से प्रभावित परिवारों का समर्थन करने के लिए एकजुट हों, जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं। अभी तक हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com