UK के नए वित्त मंत्री बने भारतीय शख्स ऋषि सुनक

पहली बार ब्रिटेन (UK) ने किसी भारतीय को संसद में वित्त मंत्री का स्थान दिया है। क्या आप जानते हैं ऋषि सुनक कौन हैं और इनका Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति से क्या संबंध है? यदि नहीं तो अभी जानें...
Rishi Sunak, New Rinance Minister of The UK
Rishi Sunak, New Rinance Minister of The UKKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • UK के नए वित्त मंत्री बने भारतीय ऋषि सुनक

  • Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि

  • ऋषि का जन्म हैंपशर के साउथैम्टन में होने के बाद भी वो भारतीय है

  • सुनक साल 2015 में पहली बार सांसद चुने गये थे

  • ऋषि के परिवार में पत्नी सहित दो बेटियां हैं

राज एक्सप्रेस। इतने सालो में पहली बार ऐसा हुआ है कि, ब्रिटेन (UK) द्वारा किसी भारतीय को ब्रिटेन की संसद में कोई स्थान दिया है। यह भारतीय शख्स और कोई नहीं ऋषि सुनक है। जी हां, ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री ऋषि सुनक नियुक्त किये गए हैं। उनकी नियुक्ति गुरुवार को हुई। उससे पहले वो ट्रेजरी के मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत थे। दरअसल, हाल ही में ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जावीद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद यहाँ के अगले वित्त मंत्री ऋषि सुनक को नियुक्ति किया गया।

कौन हैं ऋषि सुनक ?

ऋषि सुनक एक भारतीय मूल के शख्स हैं। हालांकि, उनका जन्म हैंपशर के साउथैम्टन में हुआ और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं ही हुई, लेकिन उनके परिजन भारतीय है और वह वहां जाकर बस गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 39 वर्षीय ऋषि सुनक को भारत की जानी मानी कंपनी Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद के रूप में भी जाना जाता है।

ऋषि की फैमिली :

ऋषि सुनक का जन्म 1980 में हुआ था। उनकी पत्नी Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्शता है, उनके परिवार में उनकी पत्नी सहित दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। उनकी शादी साल 2009 में हुई थी। उनके पिता डॉक्टर और उनकी माता की केमिस्ट शॉप है। ऋषि की पढ़ाई की बात करें तो, उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MPA की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। कुछ समय बाद ही वो राजनीति में आये, लेकिन उससे पहले उन्होंने कुछ समय के लिए इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में भी काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की।

राजनीतिक करियर :

ऋषि सुनक ने साल 2015 में पहली बार सांसद के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2018 में उन्हें स्थानीय सरकार में एक मंत्री की जगह मिली। अगले ही साल अर्थात 2019 में उन्हें ट्रेजरी का चीफ सेक्रेटरी बना दिया गया। ऋषि की चर्चा हमेशा कंजर्वेटिव पार्टी के उभरते सितारे के रूप में होती है। इतना ही नहीं मीडिया से इंटरव्यू के समय सरकार ज्यादत ऋषि सुनक को ही आगे रखती है। वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चुनाव प्रचार में भी हम भूमिका में नजर आये। इतना ही नहीं कई बार तो टीवी डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्थान पर ऋषि ही हिस्सा लेते नजर आये।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com