यूक्रेन की धरती पर ताबड़तोड़ हमले, सैकड़ों की मौत और कई घायल
यूक्रेन की धरती पर ताबड़तोड़ हमले, सैकड़ों की मौत और कई घायलSocial Media

यूक्रेन की धरती पर ताबड़तोड़ हमले, सैकड़ों की मौत और कई घायल

यूक्रेन की धरती पर 75 मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए गए, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

यूक्रेन। यूक्रेन की धरती पर रूसी सैनिकों का नरसंहार जारी है। इस बीच आज सोमवार को इस देश की राजधानी कीव समेत कई शहर मिसाइल हमले होने से विस्फोटों की आवाज से दहल उठे है।

यूक्रेन पर 75 मिसाइलों से किये ताबड़तोड़ हमले :

बताया जा रहा है कि, यूक्रेन पर 75 मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए गए, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन भारी नुकसान होने की आशंका है। इस घटना की राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 15 मिनट के आसपास हुआ है।

पूरे यूक्रेन में हुए विस्फोटों में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। वे (रूस) हमें नष्ट करने और पृथ्वी के चेहरे से मिटा देने की कोशिश कर रहे हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी एयर फोर्स ने 75 मिसाइल से हमले में से 41 को मार गिराया। इतना ही नहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर पर भी मिसाइल दागे गए। इसके अलावा कीव के मेयर विटाली क्लिटस्को ने बताया कि, "शेवचेंस्कीव्स्की'' जिले में कई विस्फोट हुए हैं। यह इलाका राजधानी कीव के केंद्र में है।" 

अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहा है बचाव दल :

कीव में आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी दी गई है कि, "कई लोग घायल हो गए हैं और सैकड़ो मौतें हुई हैं। बचाव दल अब अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे हैं क्योंकि लिव, टेरनोपिल, खमेलनित्स्की, जाइटॉमिर और क्रोपिव्नित्स्की में भी विस्फोट हुए थे।"

तो वहीं, यूक्रेन कि तरफ से यह दावा किया गया है कि, रूस हमलों की संख्या में इजाफा करने के साथ बड़े धमाकों को भी अंजाम दे रहा है। इसीलिए हाल ही में रूस की तरफ से यूक्रेन में 12 आत्मघाती ईरानी ड्रोन भेजे गए हैं। ड्रोन के जरिये 6 से ज्यादा विस्फोट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com