#RussiaBlast: वोल्गोग्रैड में फ्यूअल टैंक में हुआ भयानक विस्फोट

#RussiaBlast : बेरूत के बाद अब रूस से एक जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, यह धमाका सोमवार को वोल्गोग्रैड में गैस-फिलिंग स्टेशन में फ्यूअल टैंक में आग लगने के कारण हुआ।
#RussiaBlast
#RussiaBlastKavita Singh Rathore -RE

#RussiaBlast : यह साल पूरी दुनिया के लिए बहुत ही मनहूस सा जा रहा है। साल की शुरुआत से ही एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। 4 अगस्त को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए जोरदार धमाकों से अभी लेबनान उभर भी नहीं पाया है और अब रूस से एक भयानक जोरदार धमाके होने की खबर फिर से सामने आई है। खबरों के अनुसार, यह धमाका सोमवार को वोल्गोग्रैड में गैस-फिलिंग स्टेशन में फ्यूअल टैंक के फटने के कारण हुआ।

ब्लास्ट में 14 लोग घायल :

दरअसल, सोशल मीडिया पर रूस के वोल्गोग्रैड में हुए ब्लास्ट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, यह ब्लास्ट बेहद तेज है। खबरों के अनुसार, यह ब्लास्ट सिर्फ एक ही स्थान पर नहीं हुआ है। यह एक गैस-फिलिंग स्टेशन में कई छोटे-छोटे एक साथ धमाके हुए हैं। हालांकि, जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने और आग पर काबू पाने का कार्य किया। परंतु फिर भी इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के कुछ लोगों सहित लगभग 14 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

वायरल हो रहा ब्लास्ट का वीडियो :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वोल्गोग्रैड में सोमवार को जब यह ब्लास्ट हुआ। उसके बाद रूस के आपात मंत्रालय द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम वहां के समय के अनुसार दिन के 12 बजकर 40 मिनट (8:40 AM GMT) पर जानकारी दी गई। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ब्लास्ट काफी दूर से ही देखा जा सकता है। लेकिन प्राप्त खबरों के अनुसार, इस ब्लास्ट के होने से पहले ही स्टेशन को खाली करवा लिया गया था। यह ब्लास्ट 1000 वर्ग मीटर में फैला था। इसकी लपटें काफी विशाल ऊपर की तरफ उठती दिखाई दे रही हैं। कुछ देर के लिए चारों तरफ अँधेरा सा छा गया था। इस ब्लास्ट का कारण फ्यूअल टैंक का फटना बताया जा रहा है।

घायल लोगों को ले जाया गया अस्पताल :

इस हादसे में 14 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। हालांकि सबसे पहले हुए धमाके में सिर्फ 4-6 लोग ही घायल हुए थे परंतु एक एक करके छोटे छोटे कई ब्लास्ट होने के कारण घायल लोगों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया। फिलहाल घायल हुए सभी लोगों को वहीं के पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनका इलाज चल रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, धमाका होते ही उस दिशा में जा रही गाड़ियां भी उलटे पांव लौटती हुई दिखीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com