यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रूस के नए हमले
यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रूस के नए हमलेSocial Media

यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रूस के नए हमले

रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों को फिर से निशाना बनाते हुए कीव और अन्य प्रमुख शहरों पर हमले किए हैं।

कीव। रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों को फिर से निशाना बनाते हुए कीव और अन्य प्रमुख शहरों पर हमले किए हैं। बीबीसी ने राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सहयोगी कीरीलो तईमोशेंको के हवाले से कहा कि कीव में तीन विस्फोट हुए। बीबीसी के पत्रकारों ने शहर के बाएं किनारे पर धुएं के गुबार को देखा। केंद्रीय शहर निप्रो में दो बिजली संयंत्रों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया और जाइटॉमिर में बिजली कटौती की सूचना मिली है। कीव पर नवीनतम हमले ‘कामिकजे ’ड्रोन हमला किए जाने के 24 घंटे बाद हुए। ईरान निर्मित मानव रहित ‘कामिकजे’ ड्रोन ने राजधानी और उत्तरी शहर सुमी में कम से कम आठ लोगों को मार डाला तथा सैकड़ों कस्बों और गांवों में बिजली की कटौती के साथ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को प्रभावित किया। राष्ट्रपति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रूस के कब्जे वाले लोग नागरिकों को आतंकित करते है और मारते हैं।

यह शुरू में स्पष्ट नहीं था कि मंगलवार के हमलों में ड्रोन शामिल थे या नहीं, हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख श्री तईमोशेंको ने कहा कि एक एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल को दक्षिणी शहर मायकोलाइव में एक आवासीय इमारत पर रात भर दागा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शहर का फूल बाजार भी तबाह हो गया है। अन्य हमलों में मंगलवार तड़के उत्तर-पूर्वी शहर खार्किव में गोलाबारी की सूचना मिली। कीव में एक बिजली संयंत्र पर हमले ने बिजली और पानी के बिना निप्रो नदी के तट पर एक क्षेत्र प्रभावित हुआ। कीव के पश्चिम में जाइटॉमिर में, मेयर ने कहा कि शहर में कोई बिजली या पानी नहीं है और अस्पताल बैकअप पावर पर काम कर रहे थे। दक्षिणी शहर ज़ापोरिज्जिया में बुनियादी ढांचा भी प्रभावित हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com