कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, खुद दी जानकारी

COVID-19: हाल ही में ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नादिन डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री
कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्रीSocial Media

हाइलाइट्स :

  • ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री नादिन डोरिस ने मंगलवार को कहा कि, वो COVID-19 से संक्रमित हैं।

  • डोरिस ने पिछले सप्ताह सांसदों और जॉनसन से मुलाकात की थी।

  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नहीं पता है कि, डोरिस कहां और कैसे कोरोना वायरस के संपर्क में आईं।

  • ब्रिटेन में कोरोनो वायरस की चपेट में आने से 6 लोग मौत हो चुकी है।

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में फैल चुका है। इस वायरस की चपेट में आम लोगों के साथ मंत्री भी आ रहे हैं। हाल ही में ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नादिन डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।

नादिन डोरिस बताया :

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नादिन डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कंजरवेटिव सांसद नदीन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ''मैं पुष्टि कर सकती हूं कि, मैं कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि, वह कहां और कैसे कोरोना वायरस के संपर्क में आईं।

ब्रिटेन की मंत्री ने कहा कि, उन्हें समय पर संक्रमण की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 373 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

वायरस के खिलाफ बनाया कानून :

नदीन शुक्रवार को बीमार पड़ी, जबकि उसी दिन उन्होंने उस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिससे कोरोना वायरस को नोटिफाइबल बीमारियों की सूची में शामिल किया गया। इसका मतलब है कि, कोरोना के खिलाफ कंपनियां इंश्योरेंस कवर ले सकती हैं।

दुनिया के 100 से ज्यादा देश कोरोना से संक्रमित :

बता दें कि, ब्रिटने में अब तक 373 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, 6 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है और 1,10, 000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि अबतक 4,011 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या :

वहीं अगर भारत की बात की जाए, तो भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित बढ़ते ही जा रहे हैं और अब संक्रमित मामलों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। हाल ही में पुणे में कोरोना वायरस के 5 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। पुणे में कोरोना वायरस के दो मरीजो के संपर्क में आने के बाद 3 और लोगों में लक्षण पाए गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com