WHO का ट्रम्‍प को जवाब-कोरोना पर सियासत नहीं, अगर नहीं सुधरे तो...

खतरनाक वायरस के जारी शहर के बीच अमेरिका-WHO में तकरार जारी है। अब WHO चीफ ने अमेरीकी ट्रम्प को कड़ा जवाब दिया- कोरोना पर राजनीतिकरण नहीं..अगर हम नहीं सुधरे, तो हमारे सामने और अधिक लाशों का ढेर होगा...
WHO का ट्रम्‍प को जवाब
WHO का ट्रम्‍प को जवाब Priyanka Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। चीनी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया के शहरों में दस्तक दे चुका है और सबसे अधिक संकट अमेरिका में मंडराया है, जिसके चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर आरोप लगाते हुए, फंडिंग रोकने की धमकी दी थी, इसके बाद डब्ल्यूएचओ के चीफ ने भी जेनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका उन्हें करारा जवाब देते हुए यह बात कही है।

WHO ने दिया यह जवाब :

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस द्वारा दिए गए बयान में उनका कहना है कि, "कोरोना वायरस का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, अभी जरूरत है कि हम सब साथ मिलकर काम करें। अगर हम नहीं सुधरे, तो हमारे सामने और ज्यादा ताबूत रखे होंगे, लाशों का ढेर लग जाएगा, इस वक्त कोरोना वायरस की लड़ाई में चीन और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना चाहिए।"

कोरोना वायरस के राजनीतिकरण से क्वारंटीन रहें, दलगत, विचारधारा और धार्मिक मतांतर से ऊपर उठें... कोरोना पर सियासत मत कीजिए, यह आग से खेलने जैसा है।
टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस

इतना ही नहीं आगे डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का बचाव करते हुए यह भी कहा कि, न्यू ईयर के दिन जैसे ही चीन में इस वायरस के बारे में पता चला WHO तुरंत हरकत में आ गई, 5 जनवरी को हमने सारे सदस्य देशों को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद 10 जनवरी तक वायरस के लड़ने के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दिए गए, जब पता चला कि इस वायरस से कम्युनिटी आउटब्रेक हो रहा है, तो हमने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया।

डब्ल्यूएचओ पर लगाया था यह आरोप :

डब्ल्यूएचओ को फंडिंग रोकने की धमकी देने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने लापरवाह होने और चीन पर खास ध्यान देने का आरोप भी लगाया था।

बता दें कि, इस खतरनाक वायरस से अमेरिका में अब तक 14,700 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 4 लाख 30 हजार अमेरिकी कोरोना संक्रमित हैं। इतने अधिक बढ़ते मामले को देख राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प बौखलाए हुए हैं और काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com