'SAFED' का फर्स्ट लुक
'SAFED' का फर्स्ट लुक Social Media
मूवीज़

AR रहमान ने कांस फिल्म फेस्टिवल में जारी किया संदीप सिंह की 'SAFED' का फर्स्ट लुक

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। निर्देशक संदीप सिंह (Sandeep Singh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'SAFED' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म की घोषणा की गयी थी। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म 'SAFED' के फर्स्ट लुक को संगीतकार ए. आर. रहमान (AR. Rahman) ने कांस फिल्म फेस्टिवल में जारी किया है।

बता दें कि, संदीप सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'SAFED' का पोस्टर, 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान अनावरण किया गया है। पोस्टर लॉन्च के दौरान मुख्य अभिनेता अभय वर्मा (Abhay Verma) और मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) के साथ लेखक-निर्देशक संदीप सिंह, निर्माता विनोद भानुशाली और सह निर्माता विशाल गुरनानी और जूही पारेख मेहता उपस्थित रहे।

ए.आर. रहमान ने कही यह बात:

फिल्म के पोस्टर लॉन्च करने के दौरान ए.आर. रहमान ने कहा कि, "मैंने टीज़र देखा और यह बहुत ही दिलचस्प, रंगीन और बहुत महत्वपूर्ण है। मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, सितारे की तरह चमकते रहो।"

संदीप सिंह ने कही यह बात:

फिल्म को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि, "यह एक सम्मान की बात है कि, विश्व प्रसिद्ध संगीतकार, ए.आर. रहमान ने कान्स में 75वें फिल्म महोत्सव के दौरान मेरे निर्देशन की पहली फिल्म का पहला लुक लॉन्च करके हमें आशीर्वाद दिया है। यह तो सपने का सच होना है।"

अभय वर्मा ने कही यह बात:

मुख्य अभिनेता अभय वर्मा ने इस कहा कि, "हर अभिनेता की महत्वाकांक्षा एक पहली फिल्म है जो कान्स में जाती है, और मैं इसे जीने के लिए धन्य और विशेषाधिकार महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि, "मेरे निर्देशक संदीप सिंह के भरोसे और मुझ पर विश्वास ने इस यात्रा को वाकई यादगार बना दिया। मैं अभी भी अपने आप को इस तथ्य पर चुटकी ले रहा हूं कि, मुझे हमारे देश के गौरव द्वारा लॉन्च किए गए पोस्टर पर चित्रित किया गया था, ए.आर. रहमान।"

वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो फिल्म भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत की गई है। वहीं, विनोद भानुशाली, अजय हरिनाथ सिंह, संदीप सिंह द्वारा निर्मित और कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और जफर मेहदी द्वारा सह-निर्मित की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT