Income Tax raid in Chhattisgarh
Income Tax raid in Chhattisgarh RE-Bhopal
छत्तीसगढ़

सिंघल ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 50 लाख का सोना और 20 लाख कैश IT ने किया जब्त

gurjeet kaur

Income Tax raid CG: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई कारोबारियों के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड डाली गयी थी। सिंघल इंटरप्राइजेस के संचालक संजय सिंघल और अजय सिंघल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड में कई लॉकर, ज्वेलरी समेत भारी मात्रा में नकद नहीं बरामद किया गया है। सिंघल ग्रुप 30 सालों से भी पुराना है। इस ग्रुप ने अभी सालासर उद्योग को टेकओवर किया था। इसके चलते ये समूह जांच एजेंसियों के रडार पर है। इनकम टैक्स की ये कार्रवाई केवल छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं थी। कोलकाता और मुंबई में भी टीम ने जांच की है। छापेमारी के दौरान 22 ठिकानों से पहले दिन 13 लॉकर, 20 लाख नगद और 50 लाख की ज्वेलरी मिली है।

सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी रायगढ़, सारंगढ़, रायपुर, मुंबई, और कोलकाता स्थित प्लांट, दफ्तरों और घरों में की गई। इस ग्रुप का फाइनेंस का भी कारोबार है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी समूह से जुड़े लोगों के शंकर नगर, अवंति विहार, चौबे कालोनी, मोवा और खम्हारडीह के दफ्तर निवास पर भी की जा रही है। सिंघल ग्रुप की गिनती प्रदेश के बड़े उद्योगपियों में की जाती है। इस कंपनी के सीए (CA) के घरों में भी जांच जारी है।

100 अफसरों की टीम कर रही है जांच :

इस कार्रवाई में 100 अफसरों की टीम लगी है। बुधवार सुबह 5 बजे ही टीम सिंघल ग्रुप के घर पहुंच गयी थी जहाँ सारे डायरेक्टर्स पहले से मौजूद थे। बताया जा रहा है की इस टीम में जयादातर अफसर मध्यप्रदेश सर्किल से आए हुए हैं। टीम का हेड डीएस मीणा को बनाया गया है, इन्ही के नेतृत्व में ये कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम भी लगाई गयी है।

3 - 4 दिन और चलेगी रेड :

ये जांच अभी 3-4 दिन और चलेगी। कंपनी के खातों की भी जांच की जा रही है जिसमें कई शेल कंपनियों की भी जानकारी मिली है। अफसर इन कंपनियों की जांच में लगे हैं। रायपुर और रायगढ़ के बैंकों से को 13 लॉकर्स मिले हैं उन्हें इनकम टैक्स की टीम ने सीज़ कर दिया है। सीज़ की गई ज्वेलरी और नकद का मूल्यांकन अभी किया जा रहा है। जांच पूरी होने पर और भी खुलासे किये जा सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT