CM अरविन्द केजरीवाल के लिए AAP का प्रोटेस्ट जारी
CM अरविन्द केजरीवाल के लिए AAP का प्रोटेस्ट जारी Raj Express
दिल्ली

CM केजरीवाल के Tihar Jail पहुंचने से पहले AAP कार्यकर्ताओं ने डाला डेरा, जेल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • CM Arvind Kejriwal के तिहाड़ जेल पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा।

  • AAP कार्यकर्ताओं ने ED के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

AAP Protest : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को उत्पाद शुल्क नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में 15 अप्रैल तक की न्याययिक हिरासत पर भेज दिया है। जिसके तहत अब सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेज दिया गया है, उनको तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में रखा जाएगा। इसका विरोध करते हुए AAP कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के तिहाड़ जेल पहुंचने से पहले ही डेरा जमा लिया है। जैसे ही पुलिस की दो गाड़ियों में सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंचे वैसे ही आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के समर्थकों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। रोड के बीच में आकर प्रशासन और ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। आप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन (AAP Protest) को देखते हुए पुलिस ने भी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सुरक्षा बढ़ा दी है।

दरअसल, सोमवार को ED द्वारा गिरफ्तार किये गए सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान ED के अधिकारियों ने सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की हिरासत को बढ़ाने की मांग की, जिस पर कोर्ट ने मुहर लगा दी। जिसके बाद अब सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का ठिकाना तिहार जेल में होगा। इसका विरोध करते हुए आप कार्यकर्ता और सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की नीतियों को समर्थन करने वाले लोग सडकों पर उतर आये। इस दौरान सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के समर्थकों ने पार्टी के झंडे और "मैं भी केजरीवाल" की टी- शर्ट और टोपी पहनी हुई थी। सभी जेल के मुख्य द्वार के बाहर बैठे हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT