Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary 2023
Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary 2023 Social Media
मध्य प्रदेश

भारत रत्न 'सरदार वल्लभ भाई पटेल' की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज 'भारत रत्न' से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा

  • CM मोहन यादव ने कहा- सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary 2023: आधुनिक भारत के सृजन शिल्पी, प्रखर स्वतंत्रता सेनानी और 'भारत रत्न' से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज पुण्यतिथि हैं, इसकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है।

सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: CM

भारत रत्न 'सरदार वल्लभ भाई पटेल' की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, "महान स्वतन्त्रता सेनानी एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अखंड भारत बनाने एवं देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए किए गए आपके महान कार्य एवं 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा"

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रखर विचार और पुनीत कार्य सदैव राष्ट्र व समाज की प्रगति एवं उन्नति तथा सेवा के लिए हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ, उनका साहस, समर्पण, संघर्ष और त्याग प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र की अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्श और विचार प्रत्येक भारतीय के हृदय में हैं।

"लौह पुरुष" सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि: वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर लिखा- देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न से सम्मानित "लौह पुरुष" सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। "एक भारत - श्रेष्ठ भारत" के निर्माण में सरदार पटेल जी का अभूतपूर्व योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT