इंदौर पहुंचे कमलनाथ
इंदौर पहुंचे कमलनाथ  Social Media
मध्य प्रदेश

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने इंदौर पहुंचे कमलनाथ

Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस प्रदेश भर में कई आयोजन कर रही है। ऐसे में आज विश्व आदिवासी दिवस के दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे है। बता दें, इंदौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने कमलनाथ (Kamal Nath) यहां आये है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कई नेता शामिल होंगे।

कमलनाथ इंदौर पहुंचे :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने इंदौर पहुंचे है। यहां पहुंचकर कमलनाथ ने भगवान परशुराम जी के जन्मस्थान जनापाव में पूजा की। कमलनाथ ने भगवान परशुराम जी के जन्मस्थान जनापाव में पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

आज भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव पहुंचकर पूजन -अर्चन किया, उनकी चरणपादुका को नमन किया।प्रदेशवासियो की ख़ुशहाली, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कमलनाथ

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कमलनाथ

इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद कमलनाथ ने इंदौर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया है। बता दें, प्रदेशभर में आज से कई कार्यक्रम होने वाले हैं, ऐसे में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही आदिवासी सम्मान उत्सव भी कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाया जाएगा।

इससे पहले आज सुबह कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस की सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा- आदिवासी वर्ग हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में सदैव जाने जाते है। आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिये कांग्रेस सदैव संकल्पित रही है।

कमलनाथ का संदेश:

हमारी सरकार बनते ही हम पेसा कानून को लागू करेंगे, हम बैकलॉग पदों पर भर्ती करेंगे, हम विश्व आदिवासी दिवस पर फिर से अवकाश देंगे। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम 2023 में सरकार बनाकर आपके साथ पूरी मजबूती से काम करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT