फायरिंग कांड के बाद सलमान खान से मिले CM शिंदे
फायरिंग कांड के बाद सलमान खान से मिले CM शिंदे Raj Express
महाराष्ट्र

फायरिंग कांड के बाद सलमान खान से मिले CM शिंदे, कहा- जिसने भी ये किया उसे उखाड़ कर फेकेंगे

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • Galaxy Apartment पहुंचकर CM शिंदे ने सलमान खान से की मुलाकात।

  • सीएम शिंदे ने कहा - महाराष्ट्र में गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।

CM Eknath Shinde Met Salman Khan : मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अभिनेता सलमान खान के आवास Galaxy Apartment पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। इस दौरान अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम ख़ान भी मौजूद थे। दरअसल, बीते दिन एक्टर सलमान खान के घर के बाहर दो गुंडों ने चार से पांच राऊंड हवाई फायरिंग की थी और उसके बाद वहां से भाग गए थे। जिसके बाद CM शिंदे ने फ़ोन कर सलमान खान से बात की थी और उन्हें सुरक्षा बढ़ाने के साथ सख्त जांच करने का आश्वासन दिया था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार 16 अप्रैल को सलमान खान से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) पहुंचे। दोनों की तस्वीरें सामने आ गई हैं। इनमें उन्हें बातचीत करते देखा जा सकता है। एक्टर सलमान खान से मुलाकात करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है...हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे...यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी...गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, ''मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। मैंने पुलिस टीम को इस पर तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया और उस रास्ते पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खान परिवार की सुरक्षा पर सीएम शिंदे ने कहा कि, मैंने पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। अपने लोगों का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है...। जो हुआ उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। पिछली सरकार में, लेकिन हम उन सभी गिरोहों और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे जो राज्य के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT