PM मोदी ने उछाला गहलोत सरकार पर साधा
PM मोदी ने उछाला गहलोत सरकार पर साधा  Raj Express
राजस्थान

चुनाव के दौरान PM मोदी ने उछाला गहलोत सरकार के मंत्री का वो बयान जिसमें राजस्थान को बताया था मर्दों का प्रदेश

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने राजस्थान के पाली में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • बिना नाम लिए मंत्री और मुख्यमंत्री के पुराने बयान पर साधा निशाना।

  • तुम और तम्हारे मंत्री खुलेआम ऐसी टिप्पणी करते है ये शोभा देता है क्या?

Rajasthan Assembly Elections 2023 : पाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के नेताओं के उन बयानों को चुनावी कार्यकाल में उस अंदाज में उछालते है कि, विपक्ष को जवाब देना मुश्किल हो जाता है। इसी क्रम में सोमवार को पीएम मोदी ने पाली में आयोजित जनसभा में गेहलोत सरकार के मंत्री द्वारा एक साल पहले दिए गए बयान को उछालकर राजस्थान की राजनीति में महिलाओं और पुरुषों के बीच राजनीतिक लाइन खींच दी है। बीजेपी को उम्मीद है कि, अब पीएम मोदी द्वारा खींची गई लाइन का फायदा विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। सिलसिले वार जानिए की पीएम मोदी ने क्या कहा और उस बयान को भी पढ़िए जिसमें गहलोत सरकार के मंत्री ने राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताया था।

पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री के सबसे करीबी मंत्री विधानसभा में इस अत्याचार को यह कहकर उचित ठहराते है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है? क्या यह मर्दों का अपमान नहीं है? मर्द अपनी बहन- बेटियों की इज्जत के लिए अपना सर कटवा सकते है यह मर्द होते है राजस्थान के....। और तुम और तम्हारे मंत्री खुलेआम ऐसे टिप्पणी करते है ये उनको शोभा देता है क्या?

क्या कोई महिला ऐसी फर्जी शिकायत कर सकती है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान को नंबर वन बना दिया है। यहाँ के सीएम कहते है कि, राजस्थान के बहनों और बेटियों ने पुलिस स्टेशन में जो फ़रियाद दर्ज की है वो फर्जी है। क्या कोई महिला ऐसी फर्जी शिकायत कर सकती है ? ये महिलाओं का अपमान करने वाली सरकार राजस्थान से जानी चाहिए या नहीं?

राजस्थान को बताया मर्दो का प्रदेश :

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में राजस्थान के नंबर वन आने पर साल 2022 में विधानसभा में चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक विधायक के सवाल का जवाब देते हुए राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताया था। जिस पर सदन में विपक्षी पार्टी भाजपा और सामाजिक महिला संगठनों ने मंत्री के बयान का खूब विरोध किया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया था, बाद में शांति धारीवाल को सदन में माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मेरे बयान का अर्थ गलत निकाला गया है।

दुष्कर्म की घटनाएं करने कोई विदेशी आता है क्या? : सीएम अशोक

राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों बढ़ने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आधे से ज्यादा केस झूठ होते हैं। दुष्कर्म की घटनाएं करने कोई विदेशी आता है क्या? अधिकांश घटनाएं परिवार के जान-पहचान वाले हर करते हैं, या उनमें अपने शामिल होते हैं। सीएम ने कहा था कि महिला अपराध के जो केस हैं, उसमें आधे से ज्यादा यानि करीब 56 फीसदी झूठे हैं, प्रदेश में अपराध कंट्रोल में है।

पीएम मोदी की जनसभा का पूरा सम्बोधन नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT