TMC नेता शंकर आध्या गिरफ्तार
TMC नेता शंकर आध्या गिरफ्तार Raj Express
पश्चिम बंगाल

बंगाल में ED का एक्शन, राशन घोटाले के सिलसिले में TMC नेता शंकर आध्या गिरफ्तार

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • TMC नेता शंकर आध्या से घंटों पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार।

  • राशन वितरण के कथित घोटाले में की कार्रवाई।

ED Arrested TMC Leader Shankar Aadhya : कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और उत्तर 24 परगना में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैराथन पूछताछ के बाद उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, ईडी की टीम टीएमसी नेता शंकर को गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय ले आई है और अब उनसे पूछताछ हो रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राशन वितरण के कथित घोटाले में करीब 17 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने शनिवार को आध्या को गिरफ्तार कर लिया। यह घोटाला कथित तौर पर 2011-2021 के बीच मलिक के खाद्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान किया गया था। उन्होंने बताया कि ईडी अनिवार्य चिकित्सा परीक्षण के बाद दिन में आध्या को न्यायिक प्रक्रिया के लिए एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी। सूत्रों के अनुसार आद्या की गिरफ्तारी शुक्रवार को उत्तर 24 परगना के सरबेरिया, संदेशखाली में टीएमसी समर्थकों के एक वर्ग द्वारा ईडी की एक अन्य टीम के साथ मारपीट के कुछ घंटों बाद हुई।

सूत्रों ने बताया कि, बंगाल पुलिस ने इस सिलसिले में दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सहजान शेख के गेट अंदर से बंद होने कारण ईडी ने जवाब पाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बाद में गेट तोडऩे की कोशिश की। यह देखकर टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर केंद्रीय सशस्त्र बलों की मौजूदगी में ईडी अधिकारियों की पिटाई शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि हमलों में ईडी के दो अधिकारी घायल हो गए, उनमें से एक को सिर में चोट लगी। इस दौरान, मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई और उनके कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए गए। प्रेस क्लब, कोलकाता ने इन हमलों की निंदा की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT