पैरों के लिए भी जरूरी है बेहतर ब्‍लड सर्कुलेशन

Kavita Singh Rathore

ज्‍यादातर लोग इस बात पर ध्‍यान नहीं देते, लेकिन जो खून हार्ट से निकलकर पैरों में जाता है, उसे वापस चढ़कर हार्ट की तरफ आना होता है, तभी खून का दौरा चलता है। लेकिन अगर आप सारा दिन पैर लटकाए बैठे रहते हैं, तो खून का सर्कुलेशन स्‍लो होने के साथ रुक भी सकता है। इसलिए पैरों का ब्‍लड सर्कुलेशन सही होना जरूरी है।

पैरों का ब्‍लड सर्कुलेशन | Raj Express

पैरों में ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक से होता रहे, इसके लिए पैरों को हिलाते डुलाते रहें और चलते रहें। यहां तक की काम के बीच में कुछ कुछ देर के लिए चलने से भी सर्कुलेशन में काफी सुधार हो सकता है।

चलते रहें | Raj Express

अगर आप रोजाना स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज करते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल जाएंगे। स्ट्रेचिंग करने से आपके पैरों का ब्‍लड सर्कुलेशन हेल्दी बना रहेगा और पैरों में दर्द व सूजन की समस्‍या भी नहीं होगी।

स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज | Raj Express

अगर आप दिनभर एक ही जगह कुर्सी पर बैठे रहते हैं, तो ब्लड सर्कुलेशन में खराबी आती है। इसके लिए सबसे अच्‍छा तरीका ये है कि अपनी सिटिंग पोजिशन बदलें। वहीं, पैर लटका ना बैठे, बल्कि इन्‍हें फर्श से टच करें। बेहतर सर्कुलेशन के लिए पैरों को फर्श पर टिकाने के लिए एक स्टूल का उपयोग भी किया जा सकता है।

सिटिंग पोजिशन बदलें | Raj Express

पैरों में ब्‍लड सर्कुलेशन में इंप्रूवमेंट लाने के लिए आप कंप्रेशन स्‍टॉकिंग पहन सकते हैं। अगर आपकी जॉब लंबे समय तक बैठने या खड़े रहने की है तो आपको इन्‍हें पहनना चाहिए। लंबे समय तक अपने पैरों को एक ही स्थिति में रखने से आपके पैरों पर बहुत ज्‍यादा दबाव पड़ सकता है , जो दर्द और सूजन के लिए जिम्‍मेदार है।

कंप्रेशन स्‍टॉकिंग | Raj Express

थकावट भरे दिन के बाद पैरों को आराम देने के लिए आप मसाज कर सकते हैं। मसाज करने से पैराें में ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलती है। आप चाहें तो किसी एक्‍सपर्ट की मदद ले सकते हैं।

मसाज | Raj Express

ब्‍लड सर्कुलेशन में रुकावट के कारण पैरों में सूजन आना आम बात है। इसे कम करने के लिए दिन में कम से कम 20 मिनट के लिए अपने पैरों को अपने हृदय से ऊपर उठाएं। यह तरीका न केवल पैरों से दबाव हटाने के लिए अच्‍छा है, बल्कि इससे आपको रिलेक्‍स फील होगा।

पैरों को उठाएं | Raj Express

वीगन और वेजिटेरियन में अंतर

वीगन और वेजिटेरियन में अंतर | Raj Express
क्लिक करें