IPO-FPO में करना है निवेश तो दें इन बातों पर ध्यान

Kavita Singh Rathore

Initial Public Offering (IPO)और Follow-on Public Offering (FPO) होता है। कोई भी कंपनी पहली बार जब अपने शेयर जनता के लिए पेश करती है, तब उसे प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के रूप में जाना जाता है। ठीक इसी तरह FPO भी कंपनियों का फंड जुटाने का एक तरीका है, लेकिन FPO सिर्फ ऐसी कंपनियां ही ला सकती हैं, जो शेयर बाजार में पहले से सूचीबद्ध हो।

क्या है IPO या FPO | Raj Express

अगर आप पैसे खुद निवेश कर रहे हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि आप ब्रोकर के माध्यम से निवेश कर रहे हैं तो किसी भी कंपनी का IPO खरीदने से पहले सही ब्रोकर का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। यह आपको प्रॉफिट (Profit) दिलाने में मददगार साबित होगा।

ब्रोकर का चुनाव | Raj Express

निवेश से पहले सभी कंपनी के फंडामेंटल देखकर कंपनियों की रेटिंग की जाँच जरूर कर लें। इसके बाद ही आप कंपनी का चुनाव करें और अपना पैसा इन्वेस्ट करें क्योंकि, कंपनियों को यह रेटिंग उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से दी जाती है।

कंपनियों की रेटिंग | Raj Express

अगर आप ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आप पहले कंपनी के प्रॉफिट और कंडीशन के साथ उसके IPO और FPO की कीमत की भी जानकारी जरूर ले। तब ही आप सही मात्रा में पैसा लगाकर इनसे प्रॉफिट कमा पाओगे। इसके अलावा बाजार में इन कंपनियों के प्रोमोटर्स की जानकारी रखें।

IPO-FPO की कीमत | Raj Express

किसी भी IPO या FPO में निवेश करने से पहले अन्य ऐसे निवेशकों से जानकारी जरूर लें, जिन्होंने इस कंपनी के IPO या FPO में निवेश कर प्रॉफिट प्राप्त किया हो। जैसे कि, उन्होंने इससे पहले इस कंपनी में कितना निवेश करके कितना प्रॉफिट कमाया?, कंपनी के शेयर लास्ट टाइम कब ऊपर गए थे? और वह इस कंपनी के IPO और FPO से कितना फायदा ले चुके हैं। इसके बाद ही आप इनमें निवेश करें।

IPO-FPO की जानकारी | Raj Express

निवेश करने से पहले मार्केट पर ध्यान दें, कंपनियों के IPO या FPO के साथ सभी कंपनियों से तुलना करें। यदि आपको लगता है आप जिसमें पैसा लगाने का मन बना रहे थे, उससे ज्यादा प्रॉफिट आपको दूसरी कंपनी से होगा तो आप तुरंत इस तुलना के बाद अपना फैसला बदल लें।

कंपनियों से तुलना | Raj Express

आप अपना पैसा क्यों और कितना निवेश करना चाहते हैं। पुराने निवेशकों से शेयर खरीदने से पहले आपको उनको खरीदने का कारण पता होना चाहिए। कई बार हम सोचते कुछ और हैं और होता कुछ और है।

शेयर खरीदने का कारण | Raj Express

बैलेंस हार्मोन के लिए जरूरी है सही रूटीन

बैलेंस हार्मोन के लिए जरूरी है सही रूटीन | Aayush Kochale - RE