जब कोई व्यक्ति आपकी हॉबी, फैमिली और करियर पर जरूरत से ज्यादा फोकस करे और आप पर ध्यान तक न दे तो यह इशारा है कि, वह आपके साथ फ्यूचर नहीं देख रहे हैं। इसके अलावा एक पल में तारीफ दूसरे ही पल आपकी बुराई करे। आप कहां है ये सवाल काफी आम है। इन लोग के साथ आप कभी कंफर्टेबल नहीं होंगे। ऐसे लोग कॉम्प्लीमेंट जरूर देते हैं, लेकिन मन में ईर्ष्या रखते हैं।
लव बॉम्बिंग के लक्षण
| Raj Express