अगर आप भी हैं ऐसे रिश्ते में तो तुरंत कर दें खत्म

Kavita Singh Rathore

लव बॉम्बिंग कोई लव स्टोरी या प्यार से जुड़ा शब्द नहीं है। यह एक ऐसा डेटिंग ट्रेंड है, जो शादी से नहीं बल्कि एब्यूज से खत्‍म होता है। यानि जब किसी रिलेशन में एक पार्टनर दूसरे को कंट्रोल करने की कोशिश करे तो यह “लव बॉम्बिंग” कहलाता हैं। लव बॉम्बिंग रिलेशनशिप की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन यह तब ज्‍यादा होती है, जब दो लोग पहली बार मिलते हैं।

क्या है लव बॉम्बिंग | Raj Express

जब कोई व्‍यक्ति आपकी हॉबी, फैमिली और करियर पर जरूरत से ज्‍यादा फोकस करे और आप पर ध्यान तक न दे तो यह इशारा है कि, वह आपके साथ फ्यूचर नहीं देख रहे हैं। इसके अलावा एक पल में तारीफ दूसरे ही पल आपकी बुराई करे। आप कहां है ये सवाल काफी आम है। इन लोग के साथ आप कभी कंफर्टेबल नहीं होंगे। ऐसे लोग कॉम्‍प्‍लीमेंट जरूर देते हैं, लेकिन मन में ईर्ष्या रखते हैं।

लव बॉम्बिंग के लक्षण | Raj Express

लव बॉम्बिंग बहुत खतरनाक है, क्‍योंकि यह आपकी मेंटल हेल्‍थ को खराब कर सकती है। क्योंकि, शुरुआत में तो यह आपको काफी अच्छा लगेगा, लेकिन कुछ समय बाद इस रिश्‍ते में डर की भावना पैदा हो जाती है। क्योंकि ऐसे में पार्टनर का बिहेवियर धीरे धीरे करके आपके प्रति रूड हो जाता है।

ये है नुकसानदेह | Raj Express

जब कोई लव बॉम्बिंग का तरीका अपना रहा हो तो और आपको उनकी पहचान भी हो जाए तो जितनी जल्दी हो उससे बचके रहें। ऐसे लोगों और रिश्तों से बचाव बहुत जरूरी है। इससे बचाव के कई तरीके हैं।

बचाव है जरूरी | Raj Express

आपको बात पर ध्यान देना चाहिए कि, जब आप पहली बार मिलते हैं तब ही इसकी शुरुआत हो जाती है, लेकिन यह कैसे हो रही है। ध्यान दें कि, कहीं आपका रिश्‍ता अगर बहुत जल्दी तो आगे नहीं बढ़ रहा है? अगर ऐसा है तो सावधान हो जाएं।

शुरुआती संकेत | Raj Express

एक स्वस्थ रिश्ते की नींव सम्मान, सहानुभूति और वास्तविक चिंता है। अगर आपको अपने साथी में ऐसा कोई गुण नजर नहीं आता, तो आपको इस रिश्‍ते के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है।

हेल्‍दी रिलेशनशिप | Raj Express

लव बॉम्बिंग केवल प्‍यार में ही नहीं, बल्कि रिश्‍तों और दोस्‍ती में भी हो सकती है।अगर आप आपने रिलेशनशिप में एब्‍यूसिवनेस महसूस कर रहे हैं, तो आप अपने करीबी या प्रोफेशनल्‍स से हेल्‍प लें। आप अपने किसी खास दोस्त से भी मदद ले सकते हैं।

किस्से ले मदद | Raj Express

बच्चों को सिखाएं जॉइंट फैमिली में रहना

बच्चों को सिखाएं जॉइंट फैमिली में रहना | Naval Patel-RE