अगर बना लिए ये नियम तो रहेंगे हमेशा फिट

Kavita Singh Rathore

अगर आप स्वस्थ और फिट रहना चाहते हैं तो, हर दिन सुबह का नाश्ता जरूर करें। आप 10 बजे से पहले तक यदि नाश्ता कर लेते हैं और कुछ हेवी फ़ूड भी नाश्ते में खाते हैं तो, यह आपको नुकसान नहीं करेगा। कोशिश करने उठने के 30 मिनट के अंदर नाश्‍ता कर लें। इससे आप दिनभर एक्टिव रहेंगे।

ब्रेकफास्ट जरूर करें | Kavita Singh Rathore - RE

आपको अपने भोजन में प्रोसेस्‍ड फूड, हेल्‍दी फैट और प्रोटीन तो लेना ही चाहिए, लेकिन यदि आप हर दिन कोई एक फल अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो आप स्वस्थ रहेंगे। आप इस बात का ध्यान रखें कि, वो फल मौसम के अनुकूल हो। हर दिन एक फल खाने से आपको फाइबर और पोषक तत्व भी मिलते हैं।

हर दिन एक फल | Kavita Singh Rathore - RE

खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। शरीर में पोषक तत्‍व बरकरार रखने के लिए हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी होता है। हर दिन कम से कम तीन लीटर नॉन कैलोरी पेय पदार्थ पीने की आदत डालें।

हाइड्रेटेड रहें | Raj Express

शरीर को पोषण देने के लिए दिनभर में कई बार छोटे हिस्से में खाना खाए। एक बार में खा लेना आपकी बॉडी के लिए नुकसानदायक साबित होता है। आप हर दिन चार से छह मील ले सकते हैं। इसमें दिनभर में चार बड़ी मील और दो बार स्‍नैक्‍स। ऐसा करने से दिनभर ऊर्जा का स्‍तर बना रहेगा।

थोड़ा थोड़ा खाएं | Raj Express

रात का भोजन हमेशा हल्का होना चाहिए। आप ध्यान रखें, आपको जितनी भूख है आप उससे थोड़ा कम खाए। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आप भोजन में कुछ हल्का जैसे दालों की खिचड़ी, मूंग की दाल और चपाती, सब्जियां, दाल, सूप, सलाद, ओट्स या दलिया ले सकते हैं।

रात का भोजन हल्का | Raj Express

खाना खाकर आपको तुरंत बिस्तर पर कभी नहीं जाना चाहिए, आप खाना खाकर थोड़ी देर टहलें। इसके अलावा ये बात सिर्फ रात के भोजन पर के भोजन पर भी लागू होती है। आपको दिनभर में ज्यादा से ज्यादा वॉक करना चाहिए। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

टहलना | Raj Express

समय से सोना एक अच्छी आदत तो है ही साथ ही यह आपको स्वस्थ रखने में मदद करती है। यदि आप समय से सोएंगे तो समय से उठ सकेंगे। आधी से ज्यादा बिमारियों का कारण नींद का पूरा न होना है। इसलिए समय से सोए। ऐसा करने से आप दिन भर फ्रेश और ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे।

समय से सोना | Raj Express

Rich Protein Food List

Rich Protein Food List | Raj Express